नौतपा से पहले बढ़ी तपिश, सूखने लगे तालाब - राज्य के जलाशयों में बचा सिर्फ 33%पानी

नौतपा से पहले बढ़ी तपिश, सूखने लगे तालाब - राज्य के जलाशयों में बचा सिर्फ 33%पानी
  • अल नीनो के असर के कारण मॉनसून कमजोर रहने के आसार
  • सूखने लगे तालाब
  • राज्य के जलाशयों में बचा सिर्फ 33%पानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई, वरिष्ठ संवाददाता। महाराष्ट्र राज्य में गर्मी की तपिश के बीच जलाशयों का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। राज्य के जलशायों में केवल 33.37 प्रतिशत पानी का भंडारण है। पिछले साल 2022 में इस समय 33.65 प्रतिशत पानी उपलब्ध था। 22 मई से नौतपा शुरू होगा, इस दौरान यदि मॉनसून आने में देरी होती है, तो जलाशयों में पेयजल का संकट बढ़ सकता है।

इस साल अल नीनो के असर के कारण मॉनसून भी कमजोर रहने के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में मॉनसून के 6 जून तक प्रवेश करने के उम्मीद है। वहीं, पूरे प्रदेश में मॉनसून 15 जून तक पहुंचेगा। यदि समय पर राज्य में मॉनसून नहीं पहुंचा, तो जून में जलाशयों का जलस्तर और घट सकता है। राज्य के छोटे, मध्यम और बड़े मिलाकर कुल 2992 जलाशयों में 33.37 प्रतिशत जलभंडार है। प्रदेश के जलसंसाधन विभाग की ओर से यह जानकारी मिली है।

जलाशयों में घटता जलस्तर

मिली जानाकरी के मुताबिक, जलाशयों में फिलहाल 20871.75 मिलियन क्यूबिक मीटर (दस लाख घनमीटर) पानी बचा है, जिसमें से 13438.75 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी इस्तेमाल करने योग्य है। नागपुर विभाग के 383 जलाशयों में 41.02 प्रतिशत पानी है, जबकि बीते साल 30.36 प्रतिशत जलभंडार था। नागपुर विभाग में पिछले वर्ष के मुकाबले 10.66 प्रतिशत ज्यादा पानी है। अमरावती विभाग के 262 जलाशयों में 42.30 प्रतिशत जलसंग्रह है, जबकि पिछले साल 39.28 प्रतिशत पानी था। यानी बीते साल की तुलना में 3.02 प्रतिशत पानी कम है। छत्रपति संभाजीनगर विभाग के 920 जलाशयों में पिछले साल के 34.02 प्रतिशत के मुकाबले 36.75 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। नाशिक विभाग के 535 जलाशयों में अभी 37.04 प्रतिशत जलसंचय है, जबकि बीते वर्ष 29.30 पानी का भंडार था। पुणे विभाग के 720 जलाशयों में बीते साल के 26.06 प्रतिशत पानी के तुलना में अभी 24.66 प्रतिशत जलभंडार है।

कोकण के जलाशयों में 4.62 प्रतशित पानी कम

कोंकण विभाग के 172 जलाशयों में 38.22 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। कोंकण विभाग में बीते वर्ष 42.91 प्रतिशत पानी था। यानी कोंकण विभाग में गत वर्ष के मुताबके 4.69 प्रतिशत पानी कम है।

विभागवार जलाशयों का जलस्तर

विभाग जलस्तर पिछले साल

नागपुर 41.02 प्रतिशत 30.36 प्रतिशत

अमरावती विभाग 42.30 प्रतिशत 39.28 प्रतिशत

छत्रपति संभाजीनगर 36.75 प्रतिशत 34.02 प्रतिशत

कोंकण 38.22 प्रतिशत 42.91 प्रतिशत

नाशिक 37.04 प्रतिशत 29.30 प्रतिशत

पुणे 24.66 प्रतिशत 26.06 प्रतिशत


मुंबई की प्यास बुझाने वाले जलाशयों की स्थिति

जलाशय उपलब्ध पानी पिछले साल का जलस्तर

मोडक सागर 47.95 प्रतिशत 51.58 प्रतिशत

तानसा 41.73 प्रतिशत 29.15 प्रतिशत

भातसा 37.17 प्रतिशत 41.59 प्रतिशत

मध्य वैतरण 13.20 प्रतिशत 42.40 प्रतिशत

बारवी 51.27 प्रतिशत 59.28 प्रतिशत

राज्य के जलशायों में पानी की स्थिति

जलाशय वर्तमान जलस्तर पिछले साल का जलसंग्रह

गोसीखुर्द 28.93 प्रतिशत 23.36 प्रतिशत

जायकवाडी 44.01 प्रतिशत 44.32 प्रतिशत

बावनथडी 26.91 प्रतिशत 6.41 प्रतिशत

कामठी खैरी 71.18 प्रतिशत 46.20 प्रतिशत

नांद 19.35 प्रतिशत 12.78 प्रतिशत

तोतलाडोह 60 प्रतिशत 56.56 प्रतिशत

Created On :   18 May 2023 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story