सदन: शिवाजी महाराज स्मारक मामले में सुनवाई की तारीख तय नहीं, रवींद्र चव्हाण ने लिखित जवाब में दी जानकारी

शिवाजी महाराज स्मारक मामले में सुनवाई की तारीख तय नहीं, रवींद्र चव्हाण ने लिखित जवाब में दी जानकारी
  • छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई मामला
  • बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के समुद्र में प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है। विधान परिषद में राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री रवींद्र चव्हाण ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। सदन के राकांपा (अजित) के सदस्य विक्रम काले ने स्मारक का निर्माण काम पूरा करने के संबंध में सवाल पूछा था।

इसके जवाब में चव्हाण ने कहा कि स्मारक मामले में सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दाखिल हुई थी। जिसमें से दो याचिकाओं का निपटारा हो गया था। जबकि शीर्ष अदालत ने एक याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट में चलाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत हाईकोर्ट में प्रतिवादी की ओर से हलफनामा दाखिल किया जा चुका है। लेकिन अदालत ने अभी तक सुनाई के लिए तारीख तय नहीं की है।




Created On :   5 July 2024 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story