Mumbai News: ओला, उबर जैसी एप आधारित निजी कंपनियों के लिए लागू होगी सरकारी नियमावली- सरनाईक

ओला, उबर जैसी एप आधारित निजी कंपनियों के लिए लागू होगी सरकारी नियमावली- सरनाईक
  • परिवहन मंत्री ने कहा- यात्रियों की सुरक्षा को दें प्राथमिकता
  • कंपनियों के लिए लागू होगी सरकारी नियमावली

Mumbai News. प्रदेश में ओला, उबर और रैपिडो जैसे एप आधारित निजी यात्री परिवहन करने वाली सभी कंपनियों के लिए एक ही सरकारी नियमावली लागू की जाएगी। जिसमें चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल टैक्सी का भी समावेश होगा। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने यह जानकारी दी। उन्होंने यात्री सुरक्षा, कार पुलिंग, लाइसेंस और ट्रैफिक समस्या को लेकर पारदर्शी तंत्र तत्काल विकसित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मंत्रालय में सरनाईक की अध्यक्षता में निजी परिवहन कंपनियों के लिए नियमावली बनाने को लेकर बैठक हुई। इसमें राज्य के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय सेठी, राज्य केपरिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार, एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक डॉ. माधव कुसेकर मौजूद थे। जबकि निजी यात्री परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधि बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए।

इस बैठक मेंसरनाईकने अधिकारियों को निजी यात्री परिवहन कंपनियों के संबंध में केंद्र सरकार की नीति का अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों को यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। बाईक चलाने के लिए महिला ड्राइवरों की नियुक्ति करनी चाहिए।इस बैठक के दौरान परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने निजी परिवहन व्यवस्था, अच्छी हालत में मौजूद वाहन, यात्री सुरक्षा, हेल्मेट, महिला ड्राइवरों की सुरक्षा और तत्पर सेवाओं को परिवहन नीति में शामिल करने के बारे में प्रेजेंटेशन दिया।

एसटी महामंडल कर्मियों के लिए बनेगा अस्पताल

परिवहन मंत्री ने कहा कि एसटी महामंडल के कर्मियों के लिए प्रत्येक जिले में 25 और मुंबई के बोरिवली में 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा। ये अस्पताल एसटी महामंडल की जमीन पर तैयार किए जाएंगे। पहले चरण में पुणे, कोल्हापुर, यवतमाल केपुसद औरवाशिम में अस्पताल के निर्माण किए जाने की जानकारी दी गई। इन अस्पतालों में एसटी कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों का महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज हो सकेगा। जबकि पांच लाख रुपए तक ऑपरेशन का खर्च सरकार करेगी। भविष्य में इन अस्पतालों में एसटी कर्मियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Created On :   14 Jan 2025 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story