विधानसभा: किसानों के मुद्दों पर होगी चर्चा, इस वर्ष जन्मदिन नहीं मनाएंगे शरद पवार

किसानों के मुद्दों पर होगी चर्चा, इस वर्ष जन्मदिन नहीं मनाएंगे शरद पवार
  • किसानों को हुए नुकसान के चलते इस वर्ष जन्मदिन नहीं मनाएंगे शरद पवार
  • सरकार डर की वजह से चर्चा से भाग रही- नाना पटोले

डिजिटल डेस्क, नागपुर, सोमदत्त शर्मा। नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है जिसमें विपक्ष राज्य में हुई बेमौसम बारिश और मराठा आरक्षण को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। शुक्रवार को भी महाविकास आघाडी के विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद में बेमौसम बारिश और मराठा आरक्षण पर चर्चा करने की मांग की थी, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने चर्चा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद विपक्ष और सरकार के नेताओं के बीच नार्वेकर ने बैठक कर फैसला किया कि सोमवार को विधानसभा में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर चर्चा की जाएगी, जबकि मंगलवार को मराठा आरक्षण पर चर्चा होगी।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ''दैनिक भास्कर'' से बातचीत में कहा कि राज्य में हुई बेमौसम बारिश से कई जिलों के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार के अधिकारियों ने किसानों की फसलों को हुए नुकसान का पंचनामा शुरू कर दिया है। फडणवीस ने कहा कि सोमवार को किसानों के मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा होगी। जबकि राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर मंगलवार को चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों ही मुद्दे राज्य के हित से जुड़े हुए हैं। लिहाजा इन पर चर्चा करना जरूरी है। इससे पहले शुक्रवार देर शाम उपमुख्यमंत्री अजित पवार, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल और कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने किसानों और मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विधानमंडल के दोनों सदनों में चर्चा को लेकर बैठक की थी। विपक्ष के नेता भी इन्हीं मुद्दों को लेकर अध्यक्ष नार्वेकर से मिले थे।

जब से शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है तभी से किसानों की मांगों और मराठा आरक्षण को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग उठाता रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि सरकार किसानों की मांग और मराठा आरक्षण पर चर्चा करने से इसलिए कतरा रही है क्योंकि उसे डर है कि विपक्ष राज्य पर बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार को घेरेगा। यही कारण है कि वह दोनों ही मुद्दों पर चर्चा करने से बच रहे हैं।

पवार ने इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया

राकांपा अध्यक्ष शरद 12 दिसंबर को 83 वर्ष के हो जाएंगे। लेकिन पवार ने इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। दरअसल राज्य के कुछ जिलों में पहले पड़े सूखे और उसके बाद बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसलों को हुए नुकसान के चलते पवार ने यह फैसला किया है कि वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। राकांपा (शरद) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि खुद पवार ने राज्य भर के पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनके जन्मदिन के मौके पर बैनर, होर्डिंग और बड़े आयोजनों से बचने को कहा है। पाटील ने कहा कि पवार 12 दिसंबर को नागपुर में विधायक रोहित पवार की युवा संघर्ष यात्रा के समापन के मौके पर मौजूद रहेंगे।

Created On :   9 Dec 2023 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story