- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कॉलेज में बुर्के में दाखिल हो...
कॉलेज में बुर्के में दाखिल हो सकेंगी छात्राएं, कक्षा में सिर्फ यूनिफॉर्म में बैठने की इजाजत
- कक्षा में सिर्फ यूनिफॉर्म में बैठने की इजाजत
- विवाद के बाद नियमों में ढील देने तैयार हुआ कॉलेज
- कॉलेज में बुर्के में दाखिल हो सकेंगी छात्राएं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चेंबूर स्थित एन. जी. आचार्य एवं डी. के. मराठे जूनियर कॉलेज में मुस्लिम समुदाय की छात्राओं को बुर्का पहनकर कॉलेज में दाखिल होने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन वे कक्षा में यूनिफॉर्म में ही बैठ सकेंगी। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विद्यागौरी लेले ने गुरुवार को कहा कि विवाद के मद्देनजर एक साल के लिए छात्राओं को छूट देने का फैसला किया गया है लेकिन यह छूट सिर्फ बुर्के में कॉलेज के भीतर दाखिल होने की है। कॉलेज परिसर में दाखिल होने के बाद वॉशरुम में जाकर छात्राओं को बुर्का, नकाब, हिजाब उतारना होगा। यूनिफॉर्म में ही वे कक्षा, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कैंटीन, जिम समेत कॉलेज कैंपस के दूसरे हिस्सों में घूम सकेंगी। इसमें किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
विद्यार्थियों-अभिभावकों को कई बार दी गई थी जानकारी
लेले ने एक बार फिर कहा कि इस साल से जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म लागू करने का फैसला किया गया। विद्यार्थियों और अभिभावकों को कई बार इसकी जानकारी दी गई थी। जून महीने से जब से दाखिले शुरू हुए, तभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म लागू होने की जानकारी दी गई थी। सभी ने यूनिफॉर्म खरीद भी लिए थे। 1 अगस्त से यूनिफॉर्म जरूरी कर दिया गया था।
घर वापस जाते समय कॉलेज में बुर्का पहन सकती हैं छात्राएं
मुस्लिम समाज की कुछ लड़कियों ने कॉलेज के बाहर नकाब, हिजाब और बुर्का उतारने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद पुलिस और मुस्लिम समाज के लोगों ने कॉलेज प्रबंधन से आग्रह किया कि छात्राओं को कॉलेज के बाहर बुर्का उतारने को न कहा जाए। यह स्थिति उनके लिए असहज है। लेले ने कहा कि छात्राओं की परेशानी के मद्देनजर इस साल कुछ छूट देने का फैसला किया गया है। छात्राएं घर वापस जाते समय कॉलेज में बुर्का पहन सकती हैं।
Created On :   3 Aug 2023 9:44 PM IST