पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को मिला धमकी भरा ईमेल, पड़ताल शुरु

पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को मिला धमकी भरा ईमेल, पड़ताल शुरु
  • चव्हाण को मिला धमकी भरा ईमेल
  • पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को धमकी
  • मामले की पड़ताल शुरु

डिजिटल डेस्क, पुणे. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को अज्ञात व्यक्ति ने ई-मेल के जरिए धमकी दी है। इसके बाद कराड के पाटन कॉलोनी स्थित उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कराड शहर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि नांदेड़ से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। चव्हाण ने महात्मा गांधी के बारे में गलत बयान देने वाले संभाजी भिड़े के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की थी। इस मांग के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था । माना जा रहा है कि भिड़े के विवादित बयान पर आक्रामक रुख अपनाने की वजह से अज्ञात शख्स ने धमकी दी है। इधर , शिव प्रतिष्ठान प्रमुख संभाजी भिड़े की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद उन पर कार्रवाई करने के संकेत गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए हैं। फडणवीस ने कहा कि महात्मा गांधी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।

उधर मंत्री छगन भुजबल ने भी भिड़े पर निशाना साधा है। रविवार को फडणवीस ने कहा कि सरकार भिड़े के बयान पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि भिड़े का भाजपा से कोई संबंध नहीं है और विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि भिड़े विवादास्पद बयान देते रहे हैं लेकिन सरकार उन पर कार्रवाई नहीं करती। मेरी गृह मंत्री से मांग है कि इस मामले में भिड़े पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

Created On :   31 July 2023 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story