Mumbai News: अवैध रूप से निर्मित इमारत में लगी आग, दो की मौत, 5 घायल - मनपा करेगी निरीक्षण

अवैध रूप से निर्मित इमारत में लगी आग, दो की मौत, 5 घायल - मनपा करेगी निरीक्षण
  • इमारत में नहीं थी अग्निरोधी व्यवस्था
  • यहां की कई इमारतें अवैध रूप से बनाई गईं

Mumbai News. दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके के इशाजी स्ट्रीट पर स्थित 11 मंजिला पन्ना अली मेंशन में रविवार सुबह आग लग गई। आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर मीटर और बिजली तारों में लगी थी। इस हादसे में 7 लोग घायल हुए। इनमें से दो महिलाओं की आग में झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। जबकि तीन लोगों का इलाज जीटी आयुर जेजे अस्पताल में चल रहा है और दो लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जाता है कि जिस इमारत में यह आग लगी थी वह म्हाडा की सेस इमारत थी। मरम्मत के नाम पर इस इमारत में कई मंजिलें अवैध रूप से बनाई गई हैं। मनपा प्रशासन इस इमारत का आज (सोमवार) निरीक्षण करेगी।

मनपा आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मीटर बॉक्स और खुले बिजली के तारों में लगी आग ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई थी। इससे इमारत में धुआं फैल गया था। इस दौरान पहली मंजिल पर मौजूद 2 महिलाएं साजिया शेख (21) और सबिला खातून शेख (41) की आग में झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। जेजे अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा धुएं की वजह से दम घुटने के कारण करीम शेख (20) को जीटी अस्पताल जबकि शाहीन आलम शेख (22) और आदिल शेख (24) को जेजे अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

इमारत में नहीं थी अग्निरोधी व्यवस्था

दमकल विभाग के मुताबिक इस इमारत में आग से निपटने के लिए अग्निरोधक यंत्रों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। इमारत का प्रवेश द्वार इतना संकरा था कि हादसे के समय यहां से निकल पाना असंभव था। इतना ही नहीं इन इमारतों में इमरजेंसी निकासी भी नहीं है।

यहां की कई इमारतें अवैध रूप से बनाई गईं

वर्ष 2010 तक इशाजी स्ट्रीट में कई इमारतें एक या दो मंजिला थीं। लेकिन पिछले एक दशक में म्हाडा से मरम्मत के नाम पर मंजूरी लेकर इन इमारतों को 6 से 11 मंजिला बना दिया गया है। मनपा के बी वार्ड के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस इमारत में आग लगी है वह भी अवैध रूप से बनाई गई है। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

जांच की जाएगी

मनपा के बी वार्ड के सहायक मनपा आयुक्त शंकर जयसिंह भोसले ने बताया कि इमारत के अवैध होने की जानकारी उन्हें भी मिली है। फिलहाल इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन इमारत की जांच जरूर की जाएगी।

Created On :   16 Feb 2025 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story