- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इंडिया की बैठक से पहले किसानों का...
इंडिया की बैठक से पहले किसानों का मोर्चा
- जो पार्टी किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाएगी
- किसान महापंचायत उसका साथ देगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्षी गठबंधन इंडिया के बैठक स्थल हयात होटल के सामने राजस्थान से आए किसानों ने प्रदर्शन किया। अजमेर से आए किसान महापंचायत के सैकड़ों किसानों कहा कि हम चाहते हैं कि किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी ) के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे एक किसान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि सरकार हो या विपक्ष जो भी पार्टी किसानों के लिए एमएसपी पर कानून बनाएगी देश के किसान उसका समर्थन करेंगे। किसानों ने कहा कि इंडिया की इस बैठक में जो दल शामिल हो रहे हैं उनमें से कुछ की कई सरकारों में सत्ता है, लिहाजा हम उनसे अपील कर रहे हैं कि वह अपने-अपने राज्यों में किसानों के हित के कानून बनाएं। एक किसान ने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जैसे ही उनकी सरकार बनेगी वह स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो दल किसानों के हित में कार्य करेंगे किसान उसका समर्थन करेंगे।
Created On :   31 Aug 2023 8:34 PM IST