- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडणवीस और अजित पवार की है...
फडणवीस और अजित पवार की है मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर - नाना पटोले
- 31 अगस्त को राहुल का रोड शो में होगा जोरदार स्वागत
- फडणवीस और अजित पवार की है मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार पर निशाना साधा है। पटोले ने शुक्रवार को तिलक भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी पर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की नजर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी तक 17 जिलों में पालक मंत्री पर कोई फैसला नहीं ले पाई है लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए जारी की गई मंत्रियों की लिस्ट लगातार बदलाव होने से साफ होता है कि दोनों ही उपमुख्यमंत्री शिंदे के कामकाज में दखल देने का प्रयास कर रहे हैं।
पटोले ने कहा कि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री में उस समय टकराव देखने को मिला जब पुणे और रायगड़ में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को बदलना पड़ा। उन्होंने कहा कि शिंदे, फडणवीस एवं अजित पवार में सही तालमेल नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से लिए गए फैसलों को बार-बार बदलना पड़ रहा है। पटोले ने कहा कि रायगड़ जिले के पालक मंत्री पर शिंदे गुट पहले से ही दावा किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले रायगड़ में ध्वजारोहण जिलाधिकारी के हाथों होना था लेकिन सुधारित फैसले में भाजपा नेता और मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील का नाम लिस्ट में आ गया। इससे साफ होता है कि तीनों नेताओं में तालमेल की कमी देखने को मिल रही है।
31 अगस्त को राहुल का होगा जोरदार स्वागत
नाना पटोले ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता वापस मिलने के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का विपक्ष की होने वाली बैठक से पहले जोरदार स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर तिलक भवन दादर तक रोड शो में राहुल गांधी शामिल होंगे। जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। पटोले ने कहा कि राहुल गांधी परिवार के ऐसे दूसरे सदस्य होंगे जिनका तिलक भवन में स्वागत होगा। इससे पहले उनकी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी का तिलक भवन में स्वागत हुआ था।
Created On : 11 Aug 2023 3:50 PM