Mumbai News: 1 अप्रैल से राज्य के सभी अस्पतालों में फेस रीडिंग और बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

1 अप्रैल से राज्य के सभी अस्पतालों में फेस रीडिंग और बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
  • सरकारी अस्पताल में बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं तो वेतन नहीं
  • 1 अप्रैल से राज्य के सभी अस्पतालों में लागू

Mumbai News. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 1 अप्रैल से सभी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक और फेस रीडिंग उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। इस उपस्थिति के रिकॉर्ड के आधार पर ही कर्मचारियों को तनख्वाह मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर मिल रही शिकायतों पर लिया गया है। ग्रामीण अस्पतालों में अक्सर डॉक्टर या अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर ड्यूटीपर नहीं आते हैं या फिर समय से पहले ही अस्पताल से चले जाते हैं। इसकी वजह से अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पाती है। मरीजों को होनेवाली इन परेशानियों की कई शिकायतें प्रशासन को निरंतर मिल रही हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक और फेस रीडिंग उपस्थिति अनिवार्य करदी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को जारी निर्देश में 31 मार्च तक सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए पंजीकरण और मशीनें लगाने का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

बिना बायोमेट्रिक हाजिरी के वेतन दिया तो कार्रवाई

अपने निर्देश में स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट कहा कि बायोमेट्रिक हाजिरी के रिकॉर्ड के मुताबिक ही कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा। अगर लेखा विभाग ने बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के कर्मचारियों को वेतन जारी किया तो संबंधित लेखाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के रूप में संबंधित अधिकारी से वेतन की वसूली की जाएगी।

इतने हैं स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिकराज्य में 10,478 स्वास्थ्य उपकेंद्र है। इसके अलावा 1,764 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,30 बेड के 364 ग्रामीण अस्पताल, 50 बेड के 63 उपजिला अस्पताल, 100 बेड के 32 उपजिला अस्पताल, 8 सामान्य अस्पताल, 19 जिला अस्पताल, 20 महिला अस्पताल, टीबी रोग- कुष्ठरोग के 2 अस्पताल और मनोरोग के 4 अस्पताल हैं, जिसमें लाखों की संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं।

Created On :   9 March 2025 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story