सरकारी राशन: दिवाली तक आधे लोगों को भी नहीं मिलेगा आनंदाचा शिधा

दिवाली तक आधे लोगों को भी नहीं मिलेगा आनंदाचा शिधा
  • राज्य में 1.58 करोड़ राशनकार्ड धारक पात्र
  • गुरुवार तक 36.32 लाख ने ली किट
  • लक्ष्मी पूजा के दिन तक 75-80 लाख किट वितरित होने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार की योजना के तहत दीपावली से पहले महज 23 प्रतिशत लाभार्थियों तक राशन किट (आनंदाचा शिधा) पहुंच पाया है। राशन किट में एक किलो चीनी, एक लीटर खाद्य तेल, आधा-आधा किलो रवा, चनादाल, मैदा और पोहा का समावेश है। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की योजना के तहत 1 करोड़ 58 लाख 33 हजार 719 राशन कार्ड धारक राशन किट के लिए पात्र हैं। जिसमें से अभी तक 36 लाख 32 हजार 492 लाभार्थियों ने राशन किट का लाभ लिया है। यानी राज्य में लगभग 23 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों को किट मिल पाया है। जबकि 77 प्रतिशत लाभार्थियों को 30 नवंबर तक राशन किट पहुंचाने का लक्ष्य है।

मुंबई के विक्रोली पश्चिम, गोवंडी, मालाड जैसे कई क्षेत्रों में कई राशन दुकानदारों को राशन किट की सभी छह खाद्य वस्तुएं नहीं मिल पाई हैं। इसके चलते दुकानदार राशन किट का वितरण शुरू नहीं कर पाए हैं। इस पर गुरुवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि 4 नवंबर से राशन किट वितरण की शुरुआत हुई है। मुंबई के विक्रोली के 50 प्रतिशत राशन कार्ड दुकानों में चनादाल पहुंचाई गई है। जबकि 50 प्रतिशत चनादाल शुक्रवार तक पहुंचा दी जाएगी। मुंबई में ट्रैफिक और भीड़भाड़ के कारण बड़े ट्रक के बजाय छोटे वाहनों से आपूर्ति करना पड़ता है। इस कारण थोड़ा समय लग रहा है। अधिकारी ने कहा कि कुछ जगहों पर राशन किट में खाद्य पदार्थों का वजन कम मिलने की शिकायतें मिली हैं। इसके मद्देनजर हमने संबंधित जिलों के जिला आपूर्ति अधिकारी से रिपोर्ट मंगाया है।

सौ रुपए में किट

सरकार ने दीपावली के अवसर पर सरकारी राशन दुकानों पर 100 रुपए में छह खाद्य पदार्थों का राशन किट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। लाभार्थियों को ई-पॉस मशीन पर अंगूठे का निशान लगाने के बाद राशन किट दिया जाता है। राज्य के अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता परिवार वाले राशन कार्ड धारक, छत्रपति संभाजीनगर व अमरावती विभाग के सभी जिले और नागपुर विभाग के वर्धा को मिलाकर 14 किसान आत्महत्या ग्रस्त जिलों के गरीबी रेखा के ऊपर (एपीएल) केसरी राशन कार्ड धारक किसान योजना के लाभ के लिए पात्र हैं।

जिला लाभार्थी वितरण

ए रीजन परेल 1,24,492 4,298

डी रीजन अंधेरी 1,71,299 6,447

ई रीजन वडाला 4,16,224 32,932

डी रीजन कांदिवली 2,22,388 20,527

एफ रीजन ठाणे 6,20,000 1,92,061

ठाणे 1,50,654 30,359

पालघर 3,81,611 95,698

जगदीश प्रजापति, राशन दुकानदार, विक्रोली पार्क साइट के मुताबिक हमें अभी तक चनादाल नहीं मिल पाया है। इससे राशन किट का वितरण शुरू नहीं हो पाया है। हमें शुक्रवार तक चनादाल की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया है।

इस्माइल अंसारी, राशन दुकानदार, लोटस कॉलोनी-गोवंडी के मुताबिक हमारी राशन दुकान पर अभी तक चनादाल और पोहा नहीं पहुंचा है। इस कारण हम लाभार्थियों को राशन किट नहीं दे पा रहे हैं।

रमाशंकर यादव, राशन दुकानदार, चारकोप- कांदिवली (पश्चिम) के मुताबिक हमें राशन किट में शामिल सभी छह वस्तुएं मंगलवार को मिल गई थीं। जिसके बाद बुधवार से लाभार्थियों को वितरण शुरू कर दिया गया है।

साधना काशिद- राशन कार्डधारक, विक्रोली पार्क साइट के मुताबिक दिवाली आ गई है, अब तक राशन किट नहीं मिला है। हम खाद्य पदार्थ कैसे तैयार करेंगे।



Created On :   10 Nov 2023 5:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story