महाराष्ट्र: विधान परिषद की दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन सीटों पर चुनाव स्थगित

विधान परिषद की दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन सीटों पर चुनाव स्थगित
  • दो शिक्षक निर्वाचन सीटों पर चुनाव स्थगित
  • दो स्नातक निर्वाचन सीटों पर चुनाव स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधान परिषद की दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन सीटों के लिए होने वाला द्विवार्षिक चुनाव स्थगित कर दिया है। इन सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना था।चुनाव आयोग ने जारी बयान में कहा है कि उसे शिक्षक संगठनों से निवेदन प्राप्त हुए थे कि यह चुनाव स्कूलों को गर्मियों की छुट्टियां लगने के बाद लिया जाए।

आयोग ने कहा कि शिक्षक संगठनों के अनुरोध पर विचार करते हुए विधान परिषद की दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव की अगली तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

बता दें कि चुनाव आयोग ने 8 मई को विधान परिषद की मुंबई और कोकण विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा नासिक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी। इन चारों सीटों पर मौजूदा विधायकों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

Created On :   14 May 2024 2:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story