- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर...
मतदान का ऐलान: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 को चुनाव, महाराष्ट्र की 6 सीटें शामिल
- राज्यसभा की रिक्त हो रही 56 सीटों पर चुनाव का ऐलान
- चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी
- आमने-सामने हैं शिवसेना के दोनों गुट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 15 राज्यों की राज्यसभा की रिक्त हो रही 56 सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है। इनमें महाराष्ट्र की छह सीटें भी शामिल है। इन सभी सीटों पर मतदान 27 फरवरी को होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को, जबकि 2 राज्यों के शेष 6 सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें आंध्र प्रदेश (3), बिहार (6), छत्तीसगढ़ (1), गुजरात (4), हरियाणा (1), हिमाचल प्रदेश (1), कर्नाटक (4), मध्य प्रदेश (5), महाराष्ट्र (6), तेलंगाना (3), उत्तरप्रदेश (10), उत्तराखंड (1), पश्चिम बंगाल (5), ओडिशा (3) और राजस्थान (3) सीटें शामिल है। महाराष्ट्र से राज्यसभा के जिन छह सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल में समाप्त हो रहा है, उनमें अनिल देसाई. प्रकाश जावडेकर, कुमार केतकर, वी मुरलीधरन, नारायण राणे और वंदना चव्हाण शामिल है।
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी और नामांकन पत्रों की छानबीन 16 फरवरी को होगी। 20 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस ले सकते है। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
महाराष्ट्र की बात करें तो इस साल छह सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसलिए चुनाव आयोग ने इन सीटों पर चुनाव कराने का फैसला किया। जिस सांसद का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उनमें वी मुरलीधरन, विदेश राज्य मंत्री, सांसद नारायण राणे, प्रकाश जावड़ेकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कुमार केतकर (कांग्रेस सदस्य), वंदना चव्हाण (एनसीपी नेता) और अनिल देसाई (उद्धव गुट) के नेता शामिल हैं।
आमने-सामने हैं दोनों गुट
सूबे की राजनीति में इस साल का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद पहली बार है, जब दोनों गुट चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे। जिसके कारण इस चुनाव पर सबकी नजर है।
Created On :   29 Jan 2024 3:07 PM GMT