- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 2 शिक्षक और 2 स्नातक निर्वाचन...
महाराष्ट्र विधान परिषद: 2 शिक्षक और 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव चुनौती
- 15 जून तक स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण चुनाव को उसके बाद कराने का अनुरोध
- अदालत ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब
- 14 मई को मामले की अगली सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) के 2 शिक्षक और 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव को शिक्षक भारती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है। याचिका में दावा किया गया है कि राज्य सरकार ने 15 जून तक स्कूलों की छुट्टियां दी है। ऐसे में ज्यादातर शिक्षकों के छुटि्टयां मनाने गांव जाने की वजह से एमएलसी चुनाव पर असर पड़ेगा। याचिका में शिक्षक और स्नातक के चुनाव 15 जून के बाद कराने का अनुरोध किया गया है। न्यायमूर्ति संदीप वी.मर्ने और न्यायमूर्ति डॉ.नीला केदार गोखले की हालीडे खंडपीठ के समक्ष सोमवार को शिक्षक भारती के कार्याध्यक्ष सुभाष किसन मोरे की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 15 जून तक घोषित की है। ज्यादातर शिक्षक छुट्टियों पर अपने गांव जाते हैं। वे 15 जून के बाद ही गांव से आएंगे। उनके लिए विधान परिषद का चुनाव काफी अहम है। चुनाव आयोग ने 10 जून को विधान परिषद के मुंबई स्नातक, कोंकण डिवीजन स्नातक, नासिक डिवीजन शिक्षक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव की घोषणा की है। ऐसे में बड़ी संख्या में शिक्षक विधान परिषद के चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। खंडपीठ ने चुनाव आयोग से हलफनामा दाखिल कर जवाब मांगा है। अदालत ने 14 मई को मामले की सुनवाई रखी है।
चुनाव आयोग के मुताबिक विधान परिषद (एमएलसी) के 2 शिक्षक और 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 15 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 22 मई नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि और आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 मई होगी। इन चारों सीटों पर 10 जून को मतदान होगा। विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल छह वर्ष का होता है। विधान परिषद एक स्थायी सदन है।
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक विलास पोतनीस (उद्धव ठाकरे गुट), कोंकण डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक निरंजन डावखरे (बीजेपी), नासिक डिवीजन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक किशोर दराडे (उद्धव ठाकरे गुट) और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक कपिल पाटील (लोकभारती) का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है।
Created On :   13 May 2024 9:42 PM IST