- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दिवाली और लग्न के मौसम का असर,...
दिवाली और लग्न के मौसम का असर, उत्तर भारत जाने वाली ट्रेने अभी से हुई फुल
- हवाई किराया भी आसमान पर
- उत्तर भारत जाने वाली ट्रेने फुल
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। दिवाली, छठ और वैवाहिक सीजन के लिए यदि आप इस साल नवंबर में अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है, साथ ही हवाई किराए आप की जेब पर भारी पड़ने वाले हैं।
दरअसल किफायती किराया और जिले-जिले तक रेल यातायात की पहुंच होने के कारण त्यौहार के सीजन में ज्यादातर लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। इस वजह से ट्रेनों में अधिक भीड़ रहती है।120 दिन पहले ट्रेनों की बुकिंग हो जाती है। ऐसे में इस बार उत्तर भारत की गाड़ियों में अभी से बर्थ खाली नहीं हैं। अमूमन हवाई जहाज की बुकिंग यदि 90 दिन पहले करे तो किराया सस्ता होता है लेकिन इस बार अभी से ही हवाई किराया चढ़ा हुआ है। लखनऊ, वाराणसी के लिएविमान का न्यूनतम किराया अभी से 13 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से 300 के ऊपर है। ट्रेनों की बुकिंग फुल होने से अब आम नागरिकों की निगाहें रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली दिवाली स्पेशल ट्रेनों पर टिकी हुई हैं।
बता दें की इस साल दिवाली और छठ पूजा के मौके पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेनों की बुकिंग अभी से ही फुल हो चुकी है।वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर इन तीन रूटों पर सीजन में हमेशा ज्यादा भीड़ होती है।नवंबर में हुई ट्रेनों की बुकिंग को देखे तो अभी से ही सारी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। इस साल दिवाली 12 नवंबरको है जबकि 19 नवंबर को छठ पूजा है। ऐसे में 10 नवंबर से 20 नवंबर तक कुछ ट्रेनों की बुकिंग रिग्रेट दिखा रही है तो कुछ ट्रेनों में वेटिंग काफी हाई है।
हवाई किराया हाई
ट्रेनों की बुकिंग फुल देखकर यदि आप हवाई जहाज से यूपी-बिहार जाने की सोच रहे हैं तो हवाई सफर आप की जेब पर भारी पड़ने वाला है।अगस्त में ही नवंबर के लिए हवाई जहाज का किराया 13 हजार से 25 हजार के बीच है।
ट्रेनों का है यह हाल
ट्रेन संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस की बुकिंग स्लीपर और एसी क्लास में फुल हो चुकी है। यही हाल गोदान और छपरा एक्सप्रेस ट्रेनों का भी है। इन ट्रेनों में अभी से बुकिंग रिग्रेटहो चुकी है। जौनपुर रहने वाले दिपक गुप्ता कहते हैं कि जिसे अकेला जाना है वह तो हवाई जहाज से गांव चला जायेगा लेकिन जिनका पूरा परिवार गांव जाने वाला है उन्हें तो रेल पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
आशुतोष गुप्ता, महालक्ष्मी हॉलिडे के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान एयर लाइन्स इंडस्ट्री को जो नुकसान हुआ था उसकी भरपाई अभी तक नहीं हुई है इसलिए हवाई जहाज का किराया पहले से ज्यादा है।साथ ही गो एयर बंद होने से दूसरी एयरलाइन्स पर यात्रियों का भार बढ़ गया है। डिमांड की अपेक्षा हवाई सेवाएं कम होने सेभी विमान किराया महंगा हो गया है।
डॉ. शिवराज मानसपुरे, सीपीआरओ , मध्य रेलवे के मुताबिक सीजन की ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग लिस्ट का विश्लेषण कर देखा जाएगा कि दिवाली और छठ स्पेशल के रूप में कितनी स्पेशल ट्रेनों की जरुरत होगी।
दिसंबर में शादी जोरो पर
दिवाली के बाद शादी का सीजन शुरू हो जाता है। वैसे इस साल नवंबर से ही लग्न का सीजन शुरू हो रहा है। इस बार 23 और 28 नवंबर को विवाह मुहुर्त अधिक हैं। जबकि दिसंबर महीने में 2, 3, 7, 8 9 और 15 दिसंबर को शादियों के अधिक मुहूर्त हैं।
पंडित सरजू प्रसाद पांडेय
11 नवंबर से 20 नवंबर तक ट्रेनों में वेटिंग
• ट्रेनसंख्या22177 महानगरी एक्सप्रेस
स्लीपर क्लास 285 वेटिंग
3 ए क्लास 113 वेटिंग
2 ए क्लास 45 वेटिंग
• ट्रेनसंख्या12167 एलटीटी बनारस एक्सप्रेस
स्लीपर 310 वेटिंग
3 ए क्लास 152 वेटिंग
2 ए 62वेटिंग
• ट्रेनसंख्या11071 कामायनी एक्सप्रेस
स्लीपर 220 वेटिंग
3 ए 104 वेटिंग
2 ए 26 वेटिंग
• ट्रेन संख्या 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस
स्लीपर 294 वेटिंग
3 ए 206 वेटिंग
2 ए 81 वेटिंग
Created On :   22 Aug 2023 4:53 PM IST