आपले गुरुजी अभियान: शिक्षा विभाग ने पूछा कितने गुरुजी ने लगाई कक्षा में अपनी तस्वीर, नाराज शिक्षकों ने किया विरोध

शिक्षा विभाग ने पूछा कितने गुरुजी ने लगाई कक्षा में अपनी तस्वीर, नाराज शिक्षकों ने किया विरोध
  • विरोध में उतरे शिक्षक
  • शिक्षा विभाग ने पूछा सवाल
  • कितने गुरुजी ने लगाई कक्षा में अपनी तस्वीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सभी स्कूलों में ‘आपले गुरुजी’ अभियान के तहत कक्षा में शिक्षकों की तस्वीर लगाना अनिवार्य है लेकिन साल भर पहले जारी इस आदेश पर अमल नहीं हुआ। स्कूली शिक्षा विभाग इस पर एक बार फिर हरकत में आया है और उसने स्कूलों से ब्यौरा मांगा है कि कितने शिक्षकों ने अपनी कक्षा में अपनी तस्वीर लगाई है।

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विभाग के अधिकारी दीपक पाटील की ओर से विभागीय शिक्षा उपसंचालकों और माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि विधानसभा में सरकार को जवाब देना है इसलिए जिले का नाम, स्कूलों की संख्या, शिक्षकों की संख्या और कितने शिक्षकों ने अपनी कक्षा में अपनी तस्वीर लगाई है इसकी जानकारी दी जाए।

शिक्षकों ने किया इंकार

दरअसल कई स्कूलों से ऐसी शिकायतें सामने आई थी कि नियुक्त किए गए शिक्षक खुद कक्षा में पढ़ाने नहीं जाते बल्कि वे अपनी जगह किसी और को भेज देते हैं। इसी के बाद यह आदेश जारी हुआ था, लेकिन शिक्षक संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के राज्याध्यक्ष विजय कोंबे ने कहा कि हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हम अपनी तस्वीर कक्षा में नहीं लगाएगें। कोंबे ने कहा कि राज्य में किसी शिक्षक ने कक्षा में तस्वीर नहीं लगाई है और आगे भी नहीं लगाएंगे।

Created On :   15 Dec 2023 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story