- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- हिंगोली में पिछले कुछ समय से महसूस...
हिंगोली में पिछले कुछ समय से महसूस हो रहे भूकंप के झटके
- कुछ समय से महसूस हो रहे भूकंप के झटके
- हिंगोली में कांप रही धरती
डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले के कलमनूरी, औंधा और बसमत तहसील में पिछले कुछ समय से भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अनेक बार जोरदार आवाज आने लगती है तथा कई बार धरती को कांपते हुए महसूस किया जा रहा है। इसी कड़ी में फिर एक बार कलमनूरी और औंधा तहसील में 15 जुलाई सुबह कई ग्रामों में ग्रामीणों ने धरती का कंपन महसूस किया, साथ ही तेज आवाज सुनाई दी।
जिसके बाद ग्रामीणों में घबराहट फैल गई। सूत्रों ने बताया कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई। पिछले कई वर्षों से तेज आवाज और बार-बार धरती के कंपन से बसमत, औंधा और कलमनूरी तहसील में दहशत का माहौल है। औंढा तहसील में हाल ही में एक जगह से भूमि तेजी से गर्म हो रही है, पत्थर तक काले पड़ गए हैं। हिंगोली जिले के भूगर्भ के अंदर हो रहे इस बदलाव की की उच्च स्तरीय भू वैज्ञानिकों से जांच करने की मांग की जा रही है।
Created On :   15 July 2023 8:49 AM GMT