- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रक्षा खडसे ने स्वयंसेवकों की तारीफ...
स्वयंसेवक समूह से बात: रक्षा खडसे ने स्वयंसेवकों की तारीफ की, डॉ मांडविया ने कहा - सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा
- 500 युवा स्वयंसेवकों के समूह से बात कर रहे थे केन्द्रीय मंत्री
- सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है
- रक्षा खडसे ने स्वयंसेवकों की तारीफ की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है और एक-दूसरे की मदद करना हमारे पालन पोषण में समाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने के कई अवसर तैयार किए हैं। डॉ मांडविया ने यह बात यहां एक विशेष संवादात्मक सत्र में 500 युवा स्वयंसेवकों के एक जीवंत समूह के साथ बातचीत करते हुए कही। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 में देश भर से युवा स्वयंसेवकों, 400 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और 100 माई भारत के स्वयंसेवकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे युवा स्वयंसेवक परिवर्तन एवं प्रगति के सच्चे अग्रदूत हैं। राष्ट्र निर्माण के प्रति उनका उत्साह और समर्पण प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने सामुदायिक सेवा और राष्ट्रीय विकास में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा की भावना से विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात पर पर जोर दिया कि 2047 तक भारत को एक विकसित देश में बदलने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोादी के सपने को साकार करने में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।
रक्षा खडसे ने स्वयंसेवकों की तारीफ की
इस अवसर पर केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने विशेष अतिथियों की उनके प्रभावशाली कार्यों के लिए सराहना की, जिसमें ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान, अमृत वाटिका के निर्माण और वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता जैसी विभिन्न समुदाय-केन्द्रित पहलों में उनकी भागीदारी शामिल है।
Created On :   14 Aug 2024 6:57 PM IST