- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विज्ञापन देखकर ही नहीं खरीदें घर,...
विज्ञापन देखकर ही नहीं खरीदें घर, प्रोजेक्ट की करें जांच पड़ताल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर खरीदते समय आम नागरिकों को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए इसको लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में शिवसेना (उद्धव गुट) के सदस्य सुनील प्रभु के सवाल के जवाब में कहा कि लोगों को घर खरीदने से पहले बिल्डर की जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए। फडणवीस ने कहा कि सिर्फ विज्ञापन देखकर किसी को भी घर नहीं खरीदना चाहिए। सुनील प्रभु ने घर खरीदने वाले नागरिकों से हो रही ठगी का मामला विधानसभा में उठाया था।
फडणवीस ने कहा कि राज्य के सर्वोच्च सदन के माध्यम से मैं आम जनता से अपील करता हूं कि घर खरीदते समय लोग बिल्डर की साइट पर महा रेरा अप्रूव्ड बोर्ड देखकर घर खरीद लेते हैं लेकिन प्रोजेक्ट की जानकारी रेरा की वेबसाइट पर जाकर चेक नहीं करते। उन्होंने कहा कि महा रेरा की वेबसाइट बेहद सरल है। इसे आम आदमी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। बगैर सटीक जानकारी के लोगों को सिर्फ विज्ञापन देखकर घर खरीदने से बचना चाहिए।
अवैध निर्माण की सैटेलाइट से होगी निगरानी
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि मुंबई-ठाणे में सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग कर अवैध निर्माण कार्य पर नियंत्रण कैसे किया जा सकता है, इसका प्रयोग किया जाएगा। सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग मानव गतिविधि को मापने, पहचानने और ट्रैक करने के लिए किया जाता है।
Created On :   27 July 2023 8:13 PM IST