सुप्रीम कोर्ट: शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अयोग्यता का मामला, गुरुवार हो सकती है सुनवाई

शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अयोग्यता का मामला, गुरुवार हो सकती है सुनवाई
  • विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब कुछ ही दिनों का समय
  • शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के विधायकों की अयोग्यता मामले पर अब तक अंतिम सुनवाई नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के विधायकों की अयोग्यता मामले पर अब तक अंतिम सुनवाई नहीं हो सकी है और मामला अब भी तारिखों की फेर में ही उलझा हुआ है। दोनों मामलों पर मंगलवार को सुनवाई मुकर्रर थी, लेकिन सुनवाई फिर दो दिन और आगे बढ़ गई है और अब इन दोनों मामलों को गुरुवार के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

मामले से जुड़े एडवोकेट सिद्धार्थ शिंदे के मुताबिक इन दोनों मामलों को गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ एक टैक्स के मामले पर पिछले दो दिन से सुनवाई कर रही है। सूचीबद्ध मामलों में शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अयोग्यता का मामला 15 और 15.1 नंबर पर है। टैक्स के मामले पर सुनवाई अगर दिन भर चली तो इन दोनों मामलों पर सुनवाई और आगे बढ़ सकती है

Created On :   11 Sept 2024 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story