इंडिया लोगो लांचिंग को लेकर खुलासा, आघाडी के दलों के आलावा नहीं थी किसी को जानकारी

इंडिया लोगो लांचिंग को लेकर खुलासा, आघाडी के दलों के आलावा नहीं थी किसी को जानकारी
  • इंडिया लोगो लांचिंग
  • हुआ खुलासा
  • आघाडी के दलों के आलावा नहीं थी किसी को जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। इंडिया (विपक्ष) की बैठक में लोगो शुक्रवार को भी लांच नहीं हो सका। ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के महासचिव जी देवराजन ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में दरअसल लोगो की लॉन्चिंग को लेकर कोई प्रस्ताव ही नहीं आया था। देवराजन ने कहा कि इंडिया की मुंबई बैठक में लोगो को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन दूसरे दलों को इसको लेकर जानकारी न होने के चलते लोगो लांचिंग की प्रक्रिया को ही टाल दिया गया।

दैनिक भास्कर ने शुक्रवार को ही खबर प्रकाशित की थी कि इंडिया के कुछ दलों ने लोगो को लेकर आपत्ति जताई है। जिसकी वजह से गुरुवार को लोगो की लांचिंग नहीं हो सकी थी। जी देवराजन ने कहा कि दरअसल लोगो लांचिंग की प्रक्रिया की जानकारी सिर्फ महाविकास आघाडी के तीनों दलों कांग्रेस, राकांपा (शरद) और शिवसेना (उद्धव) को ही थी। इसको लेकर बाकी के दलों को भरोसे में नहीं लिया गया था। लोगो की डिजाइनिंग की जिम्मेदारी अब मीडिया और कैंपेन कमेटी में शामिल लोगों की होगी जो जनता से राय मांग कर उसके बाद ही कोई फैसला ले सकेंगे।

बेंगलुरु में हुई इंडिया की बैठक के बाद मुंबई की बैठक में सभी पार्टियों को ध्यान में रखते हुए एक लोगो तैयार करने की बात कही गई थी लेकिन दूसरे दलों को इसके लिए भरोसे में नहीं लिया गया था। आघाडी के नेता नाना पटोले और संजय राऊत ने तो लोगो की लॉन्चिंग की घोषणा 31 अगस्त को करने की बात भी कह दी थी।

Created On :   1 Sept 2023 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story