धर्म: डीसीएम फडणवीस ने स्वामीनारायण तीर्थ के किए दर्शन, सामाजिक समरसता के प्रयासों को सराहा

डीसीएम फडणवीस ने स्वामीनारायण तीर्थ के किए दर्शन, सामाजिक समरसता के प्रयासों को सराहा
  • स्वामीनारायण तीर्थ पर डीसीएम की शिष्टाचार मुलाकात
  • उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से सौहार्दपूर्ण मुलाकात
  • सामाजिक समरसता के प्रयासों और गतिविधियों की सराहना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीएपीएस के तीर्थस्वरूप स्वामी की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री फड़णवीस ने बीएपीएस के सामाजिक समरसता के प्रयासों और गतिविधियों की सराहना की। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकार के दौरान महंत स्वामी महाराज की पिछली यात्राओं की यादें भी ताजा हो गईं। उन्होंने इच्छा जताई कि महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में संगठन की गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने स्वामीजी का आशीर्वाद लिया।

आपको बतादें, स्वामीनारायण संप्रदाय एक भक्ति परंपरा है जो मानती है कि भगवान के पास एक शाश्वत, दिव्य, मानव-जैसा, पारलौकिक रूप है। इस प्रकार, स्वामीनारायण मंदिर उन मूर्तियों को रखकर भगवान की भक्ति को सुविधाजनक बनाते हैं, जिन्हें भगवान के दिव्य रूप के समान माना जाता है।


यह भी पढ़े -स्वामी विवेकानन्द जी से आत्म उन्नति और राष्ट्र निर्माण की सीख ले युवा : मंगुभाई पटेल

इससे पहले महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को बीएपीएस संस्था की ओर से अभय स्वरूप स्वामी एवं तीर्थस्वरूप स्वामी ने बधाई दी थी। साथ ही उनके सफल कार्यकाल के लिए प्रार्थना की और कहा था सी.पी राधाकृष्णन मानवतावादी कार्य करेंगे। इस दौरान राज्यपाल ने परम पावन प्रमुख स्वामी महाराज और परम पावन महंत स्वामी महाराज की मधुर यादें भी ताज़ा की थी। सी.पी. राधाकृष्णन को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।


Created On :   9 Aug 2024 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story