- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- समन्वय स्थापित करने आघाडी का...
दिल्ली दौरे पर राजनीति: समन्वय स्थापित करने आघाडी का संयुक्त कार्यक्रम, दानवे का तंज - मातोश्री पर होने वाली बैठकें अब खड़गे के घर होने लगी
- रावसाहेब दानवे ने कहा - मातोश्री पर होने वाली बैठकें अब खड़गे के घर पर होने लगी हैं
- कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित करने के लिए आघाडी का संयुक्त कार्यक्रम 16 अगस्त को
डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे ने ठाकरे के दिल्ली दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पहले ठाकरे के निवास स्थान 'मातोश्री' पर बैठकों का आयोजन होता था, लेकिन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर उन्हें जाना पड़ रहा है। दानवे ने कहा कि ठाकरे का अब ऐसा समय आ गया है कि उन्हें खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दरवाजे पर खड़ा होना पड़ रहा है। हमने सीट बंटवारे को लेकर हमेशा 'मातोश्री' पर चर्चा होती देखी है। पहले कभी ठाकरे परिवार सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली नहीं जाता था, लेकिन अब सत्ता के लालच में ठाकरे को दिल्ली दरबारी करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ तीन दिन के दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने गांधी परिवार से मुलाकात की। ठाकरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भी पहुंचे।
कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित करने के लिए आघाडी का संयुक्त कार्यक्रम 16 अगस्त को
महाविकास आघाडी के तीनों दलों कांग्रेस, राकांपा (शरद) और शिवसेना (उद्धव) ने आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है। इस चुनाव के लिए तीनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित करने के लिए मुंबई में 16 अगस्त को एक संयुक्त कार्यक्रम करने का फैसला किया गया है। दरअसल लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर तीनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में आपसी समन्वय नहीं बन पाया था, जिसके बाद तीनों दलों ने एक संयुक्त कार्यक्रम करने वाला फैसला किया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन) नाना गावंडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ सीटों पर एक पार्टी के उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने पर दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं में समन्वय नहीं बैठ पाया था। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में इस तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए तीनों दलों ने विभाग स्तर पर इस तरह के संयुक्त कार्यक्रम करने का फैसला किया है।
Created On :   9 Aug 2024 3:12 PM IST