- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सूरत-बिलिमोरा के बीच 2026 में चलेगी...
भास्कर खास: सूरत-बिलिमोरा के बीच 2026 में चलेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन, ट्रेनिंग के लिए जापान जाएंगे पायलट
- 20 ड्राइवरों की होगी नियुक्ति
- आवेदन प्रक्रिया शुरू, दिसंबर तक होगी पूरी
- जिनके पास 3 साल ट्रेन चलाने का अनुभव, वही कर सकते हैं आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। मुंबई-अमदाबाद के बीच बनाई जा रही बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए पायलट (चालक) की खोज नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) ने शुरू कर दी है। इसके लिए 20 चालक भर्ती किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी होगी। आवेदकों के पास वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस या मेट्रो ट्रेन चलाने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन के बाद इन लोगों का साइकोमेट्रिक-मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद चयनित लोग बुलेट ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग के लिए लोग जापान जाएंगे। जापान के अनुभवी चालक तकरीबन साल भर इन्हें प्रशिक्षण देंगे। देश की पहली बुलेट ट्रेन गुजरात के सूरत-बिलिमोरा के बीच अगस्त, 2026 में चलाने का लक्ष्य है। उक्त दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 50 किमी है। जिन 20 पायलट की नियुक्ति होगी उनमें सामान्य वर्ग के लिए 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 5, अनुसूचित जाति के लिए 3 और अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर (ईओडब्ल्यू) वर्ग के लिए 1-1 पद आरक्षित हैं।
फरवरी तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
बुलेट ट्रेन पायलट की भर्ती प्रक्रिया फरवरी, 2024 तक पूरी होगी। इस दौरान कई टेस्ट और जांच होगी। अगले साल मई-जून तक इन्हें जापान भेजा जाएगा। वहां पर पहले सिमुलेटर और क्लास रूम ट्रेनिंग होगी। इसके बाद बुलेट ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जापान के ट्रेनर ही इन्हें सर्टिफिकेट देंगे। पायलट को 40 हजार से 1.25 लाख रुपए मूल वेतन मिलेगा।
320 किमी प्रति घंटा रफ्तार
अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी। ई5 सीरीज की यह बुलेट ट्रेन हिताची और कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित जापानी शिंकानसेन हाई-स्पीड ट्रेन जैसी ही है।
प्रवक्ता-एनएचआरसीएल ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के लिए 20 पायलट की नियुक्ति के लिए 7 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिटनेस, मेडिकल टेस्ट भारत में किया जाएगा। इसमें जापान के विशेषज्ञ हमारी मदद करेंगे। चयनित लोग साल भर की ट्रेनिंग के लिए जापान भेजे जाएंगे।
Created On :   10 Nov 2023 6:00 AM IST