लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के विरोध को पवार के बयान से मिला और बल, उद्धव ठाकरे को लगा झटका

कांग्रेस के विरोध को पवार के बयान से मिला और बल, उद्धव ठाकरे को लगा झटका
  • सांगली सीट पर उम्मीदवारी को लेकर महाविकास आघाडी में कोई चर्चा ही नहीं हुई थी- शरद पवार
  • समाचारों से पता चली उम्मीदवारी की घोषणा
  • पवार सच बोल रहे हैं: नाना पटोले

डिजिटल डेस्क, मुंबई. सांगली लोकसभा सीट को लेकर महाविकास आघाडी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना (उद्धव) ने सांगली लोकसभा सीट से चंद्रहार पाटील को चुनाव मैदान में उतारा है। अब राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने सांगली सीट बंटवारे को लेकर हुए विवाद पर बयान देते हुए कहा है कि दरअसल सांगली सीट की उम्मीदवारी को लेकर महाविकास आघाडी में कोई चर्चा ही नहीं हुई थी। पवार के बयान से साफ जाहिर होता है कि उद्धव गुट ने आघाडी में बगैर चर्चा किए ही सांगली से उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया था। जिसका उस समय कांग्रेस ने काफी विरोध किया था।

गुरुवार को पवार ने कहा कि महाविकास आघाडी में शुरुआत में कई सीटों को लेकर तीनों दलों में सहमति नहीं बन पा रही थी। उनमें सांगली की सीट भी शामिल थी। पवार ने कहा कि दरअसल सांगली की सीट पर आघाडी की किसी भी बैठक में उम्मीदवारी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी। पवार ने कहा कि सांगली लोकसभा सीट की उम्मीदवारी को लेकर उन्हें टीवी चैनल से पता चला। पवार ने कहा कि जब महाविकास आघाडी के नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही थी तो उस समय कोई भी दल अधिक सीटें नहीं मांगना चाहता था। बल्कि बैठक में इस बात पर चर्चा हो रही थी कि जिस पार्टी का उम्मीदवार जहां से चुनाव जीत सकता है, इस फार्मूले के आधार पर ही उम्मीदवार तय किए जाएं। लेकिन सांगली लोकसभा सीट इसका अपवाद थी। हालांकि पवार ने कहा कि अगर कोई एक बार निर्णय ले लेता है तो हम उस निर्णय के पीछे मजबूती से खड़े रहते हैं। अब शरद पवार के बयान से उद्धव गुट को झटका लगा है। क्योंकि उद्धव गुट के नेता कई बार बयान दे चुके हैं कि सांगली सीट को लेकर आघाडी के दलों को विश्वास में लेकर फैसला लिया गया था।

पवार सच बोल रहे हैं: नाना पटोले

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से जब शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि पवार सच बोल रहे हैं। पटोले ने कहा कि सांगली सीट पर कांग्रेस से चर्चा किए बगैर ही उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया गया था। हालांकि पटोले ने कहा सांगली में कांग्रेस का कार्यकर्ता चंद्रहार पाटील को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। कांग्रेस क्या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विशाल पाटील पर कोई कार्रवाई करेगी, इस पर पटोले ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी है और अब उनके फैसले का इंतजार किया जा रहा है।

ठाकरे से मिले कांग्रेस विधायक कदम

गुरुवार को शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे कोल्हापुर में महाआघाडी के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इसी बीच सांगली के कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम सांगली से कोल्हापुर उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए पहुंचे। हालांकि ठाकरे के साथ बैठक में किस बात को लेकर चर्चा हुई, इस बारे में विश्वजीत कदम ने बात करने से इनकार कर दिया। खबर है कि सांगली से विशाल पाटील को कांग्रेस की उम्मीदवारी नहीं मिलने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। सांगली पहुंचे शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने कहा कि सांगली में आघाडी मिलकर चुनाव लड़ रही है और उन्हें कांग्रेस और राकांपा (शरद) के कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है।

Created On :   2 May 2024 4:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story