विधानसभा चुनाव की तैयारी: 10 अगस्त से मराठवाड़ा और विदर्भ का दौरा करेंगे कांग्रेस नेता, तैयार है पूरा प्लॉन

10 अगस्त से मराठवाड़ा और विदर्भ का दौरा करेंगे कांग्रेस नेता, तैयार है पूरा प्लॉन
  • प्रभारी रमेश चेन्निथला समेत राज्य के वरिष्ठ नेता करेंगे समीक्षा!
  • 10 अगस्त से मराठवाड़ा और विदर्भ का दौरा करेंगे
  • विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता चुनाव तैयारियों को लेकर आगामी 10 अगस्त से मराठवाडा और विदर्भ का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जिलावार बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरा में प्रभारी चेन्निथला के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक कांग्रेस दल के नेता बालासाहेब थोरात, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधान परिषद में पार्टी के गुट नेता सतेज उर्फ बंटी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीम खान, पूर्व मंत्री अमित देशमुख शामिल रहेंगे।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने बताया कि मराठवाड़ा दौरे के तहत 10 अगस्त को लातूर में लातूर, धाराशिव, बीड जिले, 11 अगस्त को नांदेड़ में नांदेड जिला के अलावा परभणी और हिंगोली जिले और 12 अगस्त को छत्रपति संभाजी नगर में स्थानीय जिला और जालना जिले की समीक्षा बैठक होगी। जबकि 13 अगस्त को विदर्भ के बुलढाणा में बुलढाणा, अकोला व वाशिम के लिए बैठक होगी तथा 14 अगस्त को अमरावती में अमरावती व यवतमाल जिले की समीक्षा की जाएगी।

Created On :   9 Aug 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story