रणनीति: कांग्रेस ने राज्य में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर शुरू कर दी है अपनी तैयारी

कांग्रेस ने राज्य में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर शुरू कर दी है अपनी तैयारी
  • विधान परिषद के चुनाव पर तस्वीर अभी साफ नहीं
  • बहुत जल्द जिले स्तर पर बैठकें शुरू होंगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही अभी तक नहीं आए हों लेकिन राज्य के सभी दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की बात कह रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा की सभी 288 सीटों पर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर बहुत जल्द जिले स्तर पर बैठकें शुरू होंगी।

पटोले ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारी शुरू की थी। लेकिन उन्होंने चुनाव महाविकास आघाडी के दलों राकांपा (शरद) और शिवसेना (उद्धव) के साथ लड़ा था। क्या आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस आघाडी के दलों के साथ मिलकर लड़ेगी, इस सवाल पर पटोले ने कहा कि निश्चित तौर पर हम महाआघाडी गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। लेकिन कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को राज्य की सभी 288 सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है। पटोले ने कहा कि जिले स्तर पर बहुत जल्द पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।

विधान परिषद की पदवी धारक सीटों पर कांग्रेस के चुनाव लड़ने पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। पटोले ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर इस पर बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा। हालांकि कांग्रेस की सहयोगी दल शिवसेना (उद्धव) ने चार सीटों में से दो सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। जबकि दो सीटों पर उद्धव गुट अपने सहयोगी दलों से चर्चा करने की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर राकांपा (अजित) ने भी विधान परिषद के इस चुनाव के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की। हालांकि अजित गुट विधान परिषद का यह चुनाव लड़ेगा कि नहीं यह साफ नहीं हो सका है।

Created On :   28 May 2024 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story