- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार की भूमिका को लेकर जनता में...
शरद पवार की भूमिका को लेकर जनता में संभ्रम फैल रहा है - नाना पटोले
- पटोले ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
- (राकांपा) अध्यक्ष से हुई अजित पवार पवार की मुलाकात
- अलर्ट मोड में कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट)
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष से हुई अजित पवार पवार की मुलाकात के बाद कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) अलर्ट मोड में आ गए हैं। रविवार शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके निवास स्थान पर जाकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद पटोले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शरद पवार को लेकर जनता में जो कयास लगाए जा रहे हैं उसे लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से शरद पवार की भूमिका को लेकर जनता में संभ्रम फैल रहा है जिस पर उनकी भूमिका साफ होनी चाहिए इसको लेकर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ। पटोले ने कहा कि अजित पवार और शरद पवार की पुणे में हुई गुप्त मुलाकात से जनता के साथ-साथ आघाडी के दलों में भी एक संभ्रम निर्माण हो रहा है जिससे जनता में गलत संदेश जा रहा है। पटोले ने कहा कि कांग्रेस और उद्धव गुट दोनों ही दल राज्य की बदलती परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Created On :   14 Aug 2023 4:08 PM IST