- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा - राज्य...
Mumbai News: मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा - राज्य के प्रत्येक हिस्से को विमान सेवा से जोड़ने करें विस्तार
- फडणवीस ने बैठक में दिए निर्देश
- राज्य के प्रत्येक हिस्से को विमान सेवा से जोड़ने करें विस्तार
Mumbai News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक हिस्से को विमान से जोड़ने और वर्तमान हवाई अड्डों के विस्तार के काम को गति प्रदान करें। इन कामों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार आवश्यक सहयोग करेगी। शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महाराष्ट्र हवाईअड्डा विकास कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई। मुख्यमंत्री ने रत्नागिरी, शिर्डी, अमरावती (बेलोरा), पुरंदर, कराड, चंद्रपुर (मोरवा), सोलापुर, धुलिया, फलटण, अकोला, गडचिरोली हवाई अड्डे के विकास कामों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना, नाईट लैडिंग सुविधा, हवाई अड्डा की लंबाई बढ़ाने और हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने पर लक्ष्य केंद्रीत करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जो हवाई अड्डे रिलायंस कंपनी के कब्जे में है उसको हवाईअड्डा विकास कंपनी अपने कब्जे में लेने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।
नागपुर में करार जल्द पूरा करें
मुख्यमंत्री ने मिहान क्षेत्र के तहत जीएमआर नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दी जाने वाली 786.56 हेक्टर जमीन के संबंध में जल्द करार प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए।
Created On :   28 Dec 2024 9:27 PM IST