Mumbai News: चंद्रकांत खैरे ने भावुक अपील करते कहा- उद्धव का साथ मत छोड़ो, गठबंधन पर राऊत का 24 घंटे में यूटर्न

चंद्रकांत खैरे ने भावुक अपील करते कहा- उद्धव का साथ मत छोड़ो, गठबंधन पर राऊत का 24 घंटे में यूटर्न
  • उद्धव के नेता की पार्टी छोड़ रहे कार्यकर्ताओं से भावनात्मक अपील
  • संजय राऊत का 24 घंटे में यूटर्न
  • गठबंधन खत्म करने के लिए कभी नहीं कहा

Mumbai News. विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी को मिली हार के बाद शिवसेना (उद्धव) ने राज्य भर में आगामी स्थानीय चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है। इस बीच पार्टी ने महानगरपालिका और जिला परिषद के चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है। छत्रपति संभाजीनगर में उद्धव गुट को लगातार झटके लग रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई पूर्व नगरसेवक और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार पार्टी छोड़ने की कवायद के बीच संभाजीनगर के पूर्व सांसद और शिवसेना (उद्धव) के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने अपने कार्यकर्ताओं से भावनात्मक अपील की है। खैरे ने एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उद्धव ठाकरे का साथ न छोड़ें। मैं आपके सामने दंडवत होता हूं। खैरे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। रविवार को एक कार्यक्रम में खैरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भले ही पार्टी को मन मुताबिक नतीजे नहीं मिले हों लेकिन मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि छत्रपति संभाजीनगर में होने वाले आगामी स्थानीय चुनावों में हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में लड़ेंगे। कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार पार्टी छोड़ने से दुखी होते हुए खैरे ने कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं और नमन करता हूं कि हम आगामी चुनाव ठाकरे के नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं, इसलिए आप उद्धव ठाकरे का साथ मत छोड़िए। उन्होंने कहा कि खुद ठाकरे ने संभाजीनगर में कार्यकर्ताओं से काफी जोश भरे अंदाज में बात की थी। इसलिए हम सभी को मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाना होगा। खैरे ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को दंडवत प्रणाम भी किया। शिवसेना (शिंदे) नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री भरत गोगावले ने कहा कि राज्य की जनता उद्धव गुट को विधानसभा चुनाव में नकार चुकी है। यही कारण है कि पार्टी के जागरूक कार्यकर्ता अब वहां नहीं रहना चाहते। ये कार्यकर्ता अब हमारे साथ आ रहे हैं। गोगावले ने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि उद्धव के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हाथ पैर जोड़ने पड़ रहे हैं।

संजय राऊत का 24 घंटे में यूटर्न, मैंने गठबंधन खत्म करने के लिए कभी नहीं कहा

शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत रविवार को अपने उस बयान से पीछे हट गए जिसमें उन्होंने महाविकास आघाडी गठबंधन के खत्म होने की बात कही थी। राऊत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी अपना जनाधार मजबूत करने के लिए स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ना चाहती है। लेकिन उन्होंने विपक्षी गठबंधन (इंडिया) या महाविकास आघाडी के खत्म होने की बात कभी नहीं की। राऊत द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस के नेताओं ने उन पर निशाना साधते हुए इसे जल्दबाजी का कदम बताया था। राऊत ने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए और इंडिया गठबंधन का गठन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था। जबकि स्थानीय निकाय चुनाव कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए होते हैं, इसलिए हमने इसे अकेले लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैंने शनिवार को कहा था कि हमारी पार्टी राज्य में आगामी निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ेगी, लेकिन मैंने कभी भी यह नहीं कहा कि इंडिया गठबंधन या महाआघाडी को खत्म कर देना चाहिए। राऊत ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उनकी आलोचना किए जाने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को प्रतिक्रिया देने से पहले पूरा बयान सुनना चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस के नेताओं को दूसरों की बात सुनने की आदत भी डालनी चाहिए। राऊत ने कहा कि महाआघाडी के सहयोगियों को आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बूथ स्तर पर काम करना होगा। अभी हमारे पास समय है क्योंकि अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में काफी समय बाकी है। राऊत के बयान के बाद मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने फिर दोहराया कि हमारे कार्यकर्ताओं की भी भावना अकेले चुनाव लड़ने की है।

Created On :   12 Jan 2025 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story