कोविड सेंटर घोटाला मामला: कोविड सेंटर घोटाला मामले में आदित्य ठाकरे के करीबी के खिलाफ मामला दर्ज

कोविड सेंटर घोटाला मामले में आदित्य ठाकरे के करीबी के खिलाफ मामला दर्ज
  • आदित्य ठाकरे के करीबी के खिलाफ मामला दर्ज
  • कोविड सेंटर घोटाला मामला
  • कोविड के दौरान 37 करोड़ रुपए के घपले का है आरोप
  • मुंबई पुलिस की ईओडब्लू ने दर्ज की एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुलुंड और दहीसर में कोरोना काल के दौरान बनाए गए जंबो कोविड सेंटर में कथित वित्तीय अनियमितता के मामले में नई एफआईआर दर्ज की है। इसमें पुलिस ने शिवसेना (उद्धव) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल गोम्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409, 420 और 120(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। राहुल मनपा कॉन्ट्रैक्टर हैं, जिसने कोविड सेंटर के लिए बेड, पंखे, टेंट और अन्य कई सुविधाएं मुहैया कराई थीं।

37 करोड़ का है कोविड सेंटर घोटाला

पुलिस की एफआईआर में राहुल की ओक्स मैनेजमेंट कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के साथ इसके वेंडर्स और मनपा के अज्ञात अधिकारियों का भी समावेश है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कोरोना के दौरान कोविड सेंटर में किए गए कथित घोटाले का मामला उठाया था। आरोप है कि बीएमसी (मनपा) अधिकारी और ठेकेदारों ने मिलकर घोटाला किया था। जिसके तहत 37 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही बीएमसी अधिकारियों, कॉन्ट्रैक्टर्स, वेंडर्स से पूछताछ कर सकती है। राहुल गोम्स की कंपनी ने दहीसर, वर्ली, एमएमआरडीए, मुलुंड और बीकेसी पार्ट-2 में कोविड सेंटर चलाने के लिए सामान की आपूर्ति की थी। इससे पहले जुलाई 2023 में ईडी ने भी राहुल गोम्स के ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी जल्द ही इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू कर सकती है।

Created On :   4 Jan 2024 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story