- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले हैं तीन नए...
हरी झंडी: बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले हैं तीन नए जज
By - Bhaskar Hindi |11 Oct 2023 7:53 PM IST
- अभय मंत्री, श्याम चांडक और नीरज धोटे की बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश
- सिफारिश को हरी झंडी मिली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. बॉम्बे हाईकोर्ट और तीन नए जज मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी अभय मंत्री, श्याम चांडक और नीरज धोटे की बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश की थी। बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने 27 जून 2023 को उनके अन्य दो सबसे वरिष्ठ सहकर्मी के साथ परामर्श करके इन तीनों न्यायिक अधिकारियों के नामों की बॉम्बे हाईकोर्ट में जजों के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी।
महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल की ओर से भी इस सिफारिश को हरी झंडी मिल गई थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उपरोक्त नामों पर परामर्श करने के बाद इनकी हाईकोर्ट में जजों के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश कर दी।
Created On :   11 Oct 2023 7:53 PM IST
Next Story