मशहूर आर्ट डायरेक्टर देसाई के निधन से गमगीन हुआ बॉलीवुड, सुनील पाल की छलकी आंखें

मशहूर आर्ट डायरेक्टर देसाई के निधन से गमगीन हुआ बॉलीवुड, सुनील पाल की छलकी आंखें
  • मशहूर आर्ट डायरेक्टर देसाई का निधन
  • गमगीन हुआ बॉलीवुड
  • सुनील पाल की छलकी आंखें
  • सोशल मीडिया पर जताया दुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर लोगों को हंसाने वाले सुनील पाल की सोशल मीडिया पर आंखें छलक उठीं। सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन से सुनील ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड सदमे में है। सुनील पाल ने कुछ यादों को ताजा करते कहा कि देसाई का जाना बहुत दुखद खबर है, जब भी देसाई से मुलाकात होती, तो वे शिद्दत से मिलते, वे जमींन से जुड़े थे, एक टीवी चैनल के लिए शूट किए जा रहे अंताक्षरी सीरियल का सेट भी नितिन देसाई ने ही बनाया था। उन्होंने मेहनत कर खुद को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाया कि एक आर्ट डायरेक्टर भी सुपर स्टार जैसी वैल्यू रखने लगा। करजत में एनडी स्टूडियो में देसाई के साथ काफी काम करने का मौका मिला। सुनील पाल ने कहा कि अपने काम से नितिन देसाई ने बॉलीवुड को बहुत कुछ दिया है।

आपको बता दें. नितिन ने अपने ही स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर काफी कर्ज हो गया था, इसी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। सुसाइड केस में कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी मौत के लिए भी सेट डिजाइन किया था। नितिन देसाई को फिल्मों के भव्य सेट डिजाइन करने के लिए जाना जाता था। बताया जा रहा है कि नितिन देसाई ने एक बड़ा सा धनुष बाण बनाया था। उसी धनुष बाण के बीच में देसाई ने लटककर आत्महत्या कर ली।

देसाई का पोस्टमार्टम हो चुका है। उन्होंने अपने वॉयस मैसेज में एनडी स्टूडियो के अंदर ही उनका अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की थी। जो देसाई का दूसरा घर हुआ करता था।


बतौर बेस्ट आर्ट डायरेक्टर नितिन को चार बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। दो दशक के करियर में उन्होंने कई जाने-माने फिल्ममेकर्स के साथ काम किया, जिनमें संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर जैसे जानीमानी हस्तियां शामिल हैं।

Created On :   3 Aug 2023 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story