भाजपा एनडीए के घटक दलों के प्रवक्ताओं को मीडिया में बोलने का देगी प्रशिक्षण

भाजपा एनडीए के घटक दलों के प्रवक्ताओं को मीडिया में बोलने का देगी प्रशिक्षण
  • मीडिया में बोलने का प्रशिक्षण
  • भाजपा एनडीए के घटक दलों के प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण देगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव में कड़ी चुनौती साबित होने जा रहा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का मुकाबले करने और अपने पक्ष में जीत हासिल करने के लिए भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए ने भी अपनी तैयारी काफी तेज कर दी हैं। 38 बनाम 26 की जंग में एनडीए के सहयोगी दलों में सामंजस्य बनाए रखना भी एक चुनौती है। इसे देखते हुए भाजपा ने एनडीए के दलों में मीडिया की दृष्टि से बेहतर को-ऑर्डिनेशन और आपसी सामंजस्य स्थापित कराने के उद्देश्य से 11 अगस्त को पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में एनडीए दलों के प्रवक्ताओं के लिए एकदिवसीय मीडिया वर्कशॉप आयोजित किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख सांसद अनिल बलूनी ने एनडीए की सभी दलों से पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे अपने दल से दो प्रमुख प्रवक्ताओं को इस वर्कशॉप में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए अपने 2 प्रवक्ताओं का विवरण भी भाजपा केंद्रीय मीडिया विभाग के साथ अविलंब साझा करने के लिए कहा है। एनडीए के साथ जुड़े अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने भाजपा द्वारा किए गए इस आयोजन का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यशाला में हम सब एक स्वर से इंडिया के भ्रम फैलाने वाली खबरों का हकीकत जनता के सामने रख सकेंगे। इस कार्यशाला से एनडीए के घटक दलों में समन्वय बढ़ेगा जिसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में होगा।

Created On :   8 Aug 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story