Mumbai New: नए साल में 45 दिन मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में मनाई जाएगी महापुरुषों की जयंती

नए साल में 45 दिन मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में मनाई जाएगी महापुरुषों की जयंती
  • सावरकर, वाजपेयी, बालासाहब और प्रबोधनकार ठाकरे की जयंती होगी आयोजित
  • नए साल में 45 दिन मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में मनाई जाएगी महापुरुषों की जयंती

Mumbai News. नए साल 2025 में मंत्रालय, सभी सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों में 45 दिन राष्ट्रपुरुषों, महान व्यक्तियों की जयंती और राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा। शुक्रवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक विभागीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को संबंधित विभाग और जिले के सभी सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालय में राष्ट्रपुरुषों, महान व्यक्तियों और विभिन्न राष्ट्रीय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करना होगा। सरकार ने कहा है कि यदि कोई जयंती सार्वजनिक छुट्टी, साप्ताहिक अवकाश और स्थानीय छुट्टी के दिन होगी तो उस संबंध में केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के पालन करते हुए उसके अनुसार मनाना चाहिए। अथवा जयंती के दिन ही कार्यक्रम आयोजित करना होगा।

प्रमुख जयंती और दिवस

बालासाहेब ठाकरे जयंती - 23 जनवरी 2025

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती - 19 फरवरी 2025

छत्रपति संभाजी महाराज जयंती - 14 मई 2025

वीर सावरकर जयंती - 28 मई 2025

महाराणा प्रतापसिंह जयंती - 29 मई 2025

प्रबोधनकार ठाकरे जयंती - 17 मई 2025

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती -25 सितंबर 2025

संविधान दिवस - 26 नवंबर 2025

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती - 25 दिसंबर 2025

Created On :   27 Dec 2024 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story