- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीड हत्याकांड उठाने वाले...
Mumbai News: बीड हत्याकांड उठाने वाले जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा दें मुख्यमंत्री, शरद पवार का पत्र
- राज्यपाल से मिले सर्वपक्षीय नेता, मुंडे के इस्तीफे की मांग की
- शरद पवार ने सीएम फडणवीस को लिखा पत्र
- राज्यपाल से मिले विपक्षी नेता
Mumbai News. महाराष्ट्र के बीड के मस्साजोग गांव में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को एक ओर जहां राकांपा (शरद) प्रमुख शरद पवार ने सरपंच देशमुख की हत्या की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग की है, वहीं दूसरी ओर पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात कर इस हत्याकांड के आरोपी वाल्मीक कराड के मंत्री धनंजय मुंडे की नजदीकी के चलते उनके इस्तीफे की मांग की है। पवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस से बीड हत्याकांड मामले को उठाने वाले जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने की भी मांग की है। वहीं लगातार इस्तीफे की मांग उठने के बाद मंत्री धनंजय मुंडे ने मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की। हालांकि मुंडे ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है।
पवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र में लिखा है कि बीड के परली में पहले भी मानवता को कलंकित करने वाली ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए प्रदेश भर के कई जनप्रतिनिधि इस गुंडागर्दी के चरणों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए वह लगातार सरकार के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं। पवार ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि इस घटना से संबंधित मामलों को उठा रहे हैं, राज्य के मुख्यमंत्री को इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उन सभी जनप्रतिनिधियों और अन्य नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा करनी चाहिए और उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ विधायक संदीप क्षीरसागर, प्रकाश सोलंके, जितेंद्र आव्हाड, सुरेश धस, अभिमन्यु पवार और बीड के सांसद बजरंग सोनावणे अपनी-अपनी भूमिका व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा पर लांछन लगने वाली इस घटना को प्रचार माध्यम के जरिए उठाने वाले इन नेताओं को सुरक्षा मिलना जरूरी है।
राज्यपाल से मिले विपक्षी नेता
बीड हत्याकांड को लेकर पक्ष-विपक्ष के दलों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस हत्या में शामिल आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिलकर की। इसके साथ ही इस प्रतिनिधिमंडल ने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मंत्री धनंजय मुंडे को कैबिनेट से हटाने की भी मांग की। जिन नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की उनमें भाजपा विधायक सुरेश धस, पूर्व सांसद संभाजी राजे छत्रपति, राकांपा (शरद) सांसद बजरंग सोनावणे, कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार, शिवसेना (उद्धव) नेता अंबादास दानवे समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।
इस्तीफे की मांग के बीच अजित से मिले मुंडे
इस्तीफे का लगातार दबाव बढ़ने के बाद मंत्री धनंजय मुंडे ने सोमवार शाम राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार से मंत्रालय में मुलाकात की। दोनों ही नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। बातचीत के बाद जब मुंडे से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या इस्तीफे को लेकर अजित पवार से कोई चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। मुझसे किसी ने अभी तक इस्तीफा नहीं मांगा है।
सुरेश धस का नया दावा
भाजपा विधायक सुरेश धस ने मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी और इस मामले के आरोपी वाल्मीक कराड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कराड इस हत्याकांड का आका है। लेकिन आका का आका धनंजय मुंडे हैं। धस ने कहा कि कराड ने सैकड़ों एकड़ जमीन बनाई है। इसके अलावा वाल्मीक 17 मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था। इसके साथ ही कराड के 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट भी सामने आए हैं जिनमें एक हजार करोड़ से ज्यादा रुपयों का लेनदेन सामने आया है। धस ने आरोप लगाया कि 14 जून और 29 जून को धनंजय मुंडे के सरकारी बंगले पर बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने एक ऊर्जा कंपनी से 3 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जो 2 करोड़ पर सेटल हुई। रविवार देर शाम सुरेश ने मुख्यमंत्री फडणवीस से सहयाद्री अतिथि गृह में मुलाकात की और उनसे धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की।
क्या है बीड मामला?
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के पीछे जबरन उगाही का मामला सामने आया है। बीड़ जिले में पवन चक्की स्थापित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर 2 करोड रुपए की वसूली की जा रही थी। देशमुख ने जब इसका विरोध किया तो उसके बाद 9 दिसंबर को देशमुख का अपहरण कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई। देशमुख की मौत के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड भी शामिल है। अभी तक इस मामले में कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
Created On :   6 Jan 2025 10:08 PM IST