- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीई- बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया...
बीई- बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया शुरु, प्रवेश के लिए ऐप भी किया जाएगा लांच
- प्रवेश के लिए ऐप भी किया जाएगा लांच
- 1.43 लाख सीटें उपलब्ध
- बीई- बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया शुरु
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में केंद्रीकृत दाखिले की प्रक्रिया (सीएपी) शनिवार 24 जून से शुरु होगी। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई), बैचलर ऑफ टेक्नालॉजी (बीटेक) के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। दाखिला प्रक्रिया के लिए ऐप तैयार किया गया है, जो 24 जून को लांच किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया शुरु होने के बाद 10 दिनों में पहली मेरिट लिस्ट घोषित की जा सकती है। राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष (एमएच सीईटी) के आयुक्त महेंद्र वारभुवन ने बताया कि शनिवार को बीई, बीटेक आदि के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु होगी। उन्होंने बताया कि ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
1.43 लाख सीटें उपलब्ध
राज्य में इस साल 3 लाख 13 हजार 730 विद्यार्थियों ने पीसीएम (भौतिकी, रसायन, गणित) समूह की परीक्षाएं दी थीं। 12 जून को नतीजे घोषित किए गए थे जिनमें 14 विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए थे। 327 शैक्षणिक संस्थानों में बीई, बीटेक की कुल 1 लाख 43 हजार 413 सीटें उपलब्ध हैं। सीईटी सेल के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ और कॉलेजों का जल्द रजिस्ट्रेशन हो सकता है। उन्हें भी दाखिले की प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता है। इसके बाद उपलब्ध सीटों की संख्या बढ़ जाएगी।
पहली बार ऐप का इस्तेमाल
दाखिले के लिए सीईटी सेल पहली बार मोबाइल ऐप के इस्तेमाल की तैयारी में है। इसमें अलग-अलग चरण, निर्देश और सीट आवंटन की जानकारी मिल सकेगी। जरूरी दस्तावेज अपलोड कर उनका सत्यापन भी कराया जा सकेगा। दाखिले के लिए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस सिस्टम इस्तेमाल किया जाएगा। बीई, बीटेक के अलावा बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालॉजी, बीएससी एग्रीकल्चर और इससे जुड़े कोर्स में भी 24 जून से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। अगले सप्ताह से बाकी कोर्सेस में भी दाखिले की प्रक्रिया शुरु होगी।
Created On :   23 Jun 2023 9:17 PM IST