- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भायखला और बोरीवली के निर्माण स्थलों...
Mumbai News: भायखला और बोरीवली के निर्माण स्थलों पर लगी रोक हटी, 271 परियोजनाएं स्टॉप वर्क से हुई मुक्त
- निर्माण स्थलों पर लगी रोक हटी
- परियोजनाएं स्टॉप वर्क से हुई मुक्त
Mumbai News : मुंबई में भायखला और बोरीवली (पूर्व) में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण बीएमसी ने 30 दिसंबर 2024 को यहां के सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी। अब वायु प्रदूषण कम होने के बाद मनपा आयुक्त भूषण गगरानी के निर्देश पर सोमवार को निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाने की घोषणा की गई है। मनपा आयुक्त ने कहा कि रोक हटाने के बाद मुंबई के जिन इलाकों में प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है उनकी निगरानी जारी रहेगी।
मुंबई महानगरपालिका (मनपा) के पर्यावरण विभाग के अनुसार शहर में प्रदूषण के कारण 856 परियोजनाओं को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। इसमें मनपा ने 462 परियोजनाओं का काम पूरी तरह से बंद करा दिया था। जिन कार्यों को बंद किया गया था, उनमें से 271 परियोजनाओं में प्रदूषण नियमों के पालन के बाद स्टॉप वर्क नोटिस हटा लिया गया है। वहीं सोमवार को मुंबई के दो स्थानों घाटकोपर और शिवाजी नगर में एक्यूआई का स्तर 250 के ऊपर रहा। मुंबई मनपा के 28 प्रदूषण जांच केंद्रों में से 2 पर 100 से नीचे जबकि अन्य स्टेशनों पर 100 से ज्यादा एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है।
शाही बेकरी में अबभी जलाई जा रही लकड़ी
मुंबई में लकड़ी के ईंधन पर आधारित 71 बेकरियों में लकड़ी के उपयोग पर मनपा ने रोक लगा दी थी। सोमवार को घाटकोपर पश्चिम के एलबीएस रोड चिराग नगर की शाही बेकरी में लकड़ी जलाने के लिए एक ट्रक पुरानी लकड़ी उतारी गई। इस बेकरी में अभी भी लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है। जबकि सोमवार को घाटकोपर का प्रदूषण स्तर 250 से अधिक दर्ज किया गया था।
तो लगाएंगे रोक
मनपा आयुक्त ने कहा कि मुंबई के प्रदूषण पर हम बहुत बारीक नजर रख रहे हैं। बीएमसी की तरफ से जारी की गई गाइड लाइन का सभी निर्माण कार्यों, परियोजनाओं को पालन करना पड़ेगा। जिस प्रोजेक्ट के आस-पास अधिक प्रदूषण नजर आएगा, वहां 48 घंटे की निगरानी के बाद प्रदूषण स्तर कम नहीं हुआ तो काम पर रोक लगा दी जाएगी।
सोमवार को मुंबई में ऐसा रहा एक्यूआई स्तर
नेवी नगर 112, शिवाजी नगर 250, घाटकोपर 266, भायखला 112, वर्ली 123, वडाला 126, चेंबूर 108, बीकेसी 128, बोरीवली पूर्व 99
छत्रपति शिवाजी पार्क में धूल उड़ने एमपीसीबी सख्त
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने मुंबई मनपा को छत्रपति शिवाजी पार्क में उड़नेवाली धूल रोकने पर अगले15 दिन में निर्णय लेकर कदम उठाने को कहा है। यह निर्देश एमपीसीबी के अध्यक्ष सिद्धेश कदम द्वारा जारी किया गया है। सोमवार को कदम ने शिवाजी पार्क का मुआयना किया था।
Created On :   6 Jan 2025 9:47 PM IST