- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानसभा अध्यक्ष का ईमेल आईडी हैक,...
हड़कंप: विधानसभा अध्यक्ष का ईमेल आईडी हैक, अज्ञात के खिलाफ मामला पुलिस ने दर्ज किया मामला
- पुलिस और साइबर सेल जांच शुरु
- विधानसभा अध्यक्ष का ईमेल आईडी हैक हो गया
डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की ईमेल आईडी हैक हो गई है। नार्वेकर को खुद इस बात की जानकारी तब हुई, जब उन्हें इस बाबत राज्यपाल रमेश बैस के दफ्तर से फोन आया। नार्वेकर को राजभवन अधिकारी ने बताया कि उनके ईमेल आईडी से राज्यपाल को एक मेल सदेश मिला है।
साथ में एक पत्र भी संलग्न है, जिसमें लिखा है कि विधानसभा में कुछ विधायकों का व्यवहार ठीक नहीं है। नार्वेकर ने बताया कि उन्होंने ऐसा कोई ईमेल नहीं भेजा है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मरीनलाइंस पुलिस थाने में शिकायत की।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 170 और आईटी एक्ट की धारा 66सी व 66डी के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस और साइबर सेल इसकी जांच कर रही हैं। नार्वेकर ने हाल ही में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया है।
पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई ऐसा शख्स हो सकता है, जो विधानसभा अध्यक्ष के फैसले से नाराज हो।
सुरक्षा में सेंध
बता दें कि फर्जी दस्तावेज से जुड़े मामले में सोमवार को गृह विभाग के उपसचिव किशोर भालेराव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। विधानसभा अध्यक्ष की आईडी से राज्यपाल को भेजा गया यह ईमेल सुरक्षा में सेंध है।
Created On :   5 March 2024 9:22 PM IST