गठबंधन!: राज ठाकरे से मुलाकात के बाद बोले आशीष शेलार - बात हो रही है तो दूर तक चलेगी

राज ठाकरे से मुलाकात के बाद बोले आशीष शेलार - बात हो रही है तो दूर तक चलेगी
  • मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार की मुलाकात
  • लोकसभा चुनाव की हलचल
  • मुलाकात पर कोई टिप्पणी करने से मना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के बीच बैठक हुई है। शेलार ने राज के दादर स्थित निजी आवास शिवतीर्थ पर उनसे मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव के गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि राज ने शेलार के साथ हुई मुलाकात पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है। सोमवार को मनसे के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर राज ने कहा कि जब मुझे लोकसभा चुनाव के संबंध में बोलना होगा मैं तभी इस पर टिप्पणी करूंगा। जबकि शेलार ने कहा कि राजनीतिक में इस तरह की मुलाकातें होती रहती हैं। लेकिन हम लोग कुछ बातों का खुलासा लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद उचित समय पर करेंगे।

मनसे के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इसके बाद मैं भी राज से मिलने गया था। शेलार ने कहा कि मैंने राज से मन, जन और महाराष्ट्र के बात हुई है। अगर बात शुरू हुई है तो दूर तक जाएगी। लेकिन फिलहाल अभी तक गठबंधन में कोई फैसला नहीं हुआ है। मनसे को महायुति का हिस्सा बनाने के बारे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस अंतिम फैसला करेंगे। दोनों नेता मनसे अध्यक्ष से चर्चा करके ही फैसला लेंगे। दूसरी ओर शिवसेना (उद्धव) के सांसद अरविंद सावंत ने राज और शेलार के बीच हुई बैठक पर कटाक्ष किया है। सावंत ने कहा कि राज और शेलार का मिलना मतलब दो व्यापारियों के बीच बैठक है।

देवेंद्र फडणवीस का दावा

इससे पहले 15 फरवरी को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में कहा था कि आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि राज ठाकरे साथ आएंगे या नहीं, समय बताएगा MNS कहां होगी। ठाकरे के साथ हमारी अच्छी दोस्ती है।'

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 9 मार्च को नासिक में सालगिरह मनाने का फैसला किया है, पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे राज्य भर के पदाधिकारियों और पदाधिकारियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। 7 मार्च को नासिक पहुंचेंगे, 8 मार्च को पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। शाम को कालाराम मंदिर में 'आरती' करेंगे।



Created On :   19 Feb 2024 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story