राकांपा में दरार का मामला: शरद खेमे की दलीलें पूरी, मंगलवार को भी चुनाव आयोग में होगी सुनवाई

शरद खेमे की दलीलें पूरी, मंगलवार को भी चुनाव आयोग में होगी सुनवाई
  • शरद पवार खेमे की दलीलें पूरी
  • अजित खेमे द्वारा रिज्वाइंडर दलीलें रखी
  • चुनाव आयोग कभी भी अपना फैसला सुना सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के अधिकार को लेकर चुनाव आयोग में चल रही सुनवाई में सोमवार को शरद पवार खेमे की दलीलें पूरी हो गई है। शरद खेमे की दलीलों पर आज ही अजित खेमे द्वारा रिज्वाइंडर दलीलें रखी गई, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। अजित खेमे की रिज्वाइंडर दलीलें पूरी होने के बाद चुनाव आयोग कभी भी अपना फैसला सुना सकता है। चुनाव आयोग में सुनवाई खत्म होने के बाद शरद खेमे के वकील देवदत्त कामत ने मीडिया को बताया कि चुनाव आयोग को आज इस मुद्दे से अवगत किया कि हमारे पक्ष में न केवल विधायिका बल्कि संगठन में पदाधिकारियों की संख्या भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जो 558 डेलिगेट्स थे उनमें से 320 हमारे समर्थन में है। उन्होंने कहा कि अजित खेमे द्वारा आयोग में दाखिल किए हलफनामे झूठे है। हमने 24 प्रकार के झूठे हलफनामे चुनाव आयोग के समक्ष पेश किए। हमारे ओर से दाखिल किए एक भी हलफनामा फर्जी नहीं है, चाहे तो इसकी जांच कर सकते है।

दूसरी ओर अजित खेमे के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि शरद गुट की ओर से हलफनामों को लेकर कई लांच्छन लगाए, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं होने की बात चुनाव आयोग के संज्ञान में लाई। उन्होंने कहा कि अगर हलफनामा देने वाले किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि मेरिट कम हो गया। रोहतगी ने कहा कि आज हमारी रिज्वाइंडर दलीलें अधूरी रही। मंगलवार को संभवत: पूरी हो जाएगी। इस बीच शरद खेमे की ओर से बताया गया कि अजित खेमे द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग का फैसला हमारे ही पक्ष में आएगा। इस संबंध में हमने चुनाव आयोग को एक लिखित शिकायत दी है। इस पर अजित खेमे के सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि इसमे गैर क्या है? कांग्रेस को भी छत्तीसगढ़ में जीत की उम्मीद थी, लेकिन वह हारी। उसी तरह इस मामले में हमें भी लगता है कि चुनाव आयोग का फैसला हमारे ही पक्ष में आएगा।

Created On :   4 Dec 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story