आईएएस तबादला: दवाई खरीदी प्राधिकरण के सीईओ पद पर नियुक्ति

दवाई खरीदी प्राधिकरण के सीईओ पद पर नियुक्ति
  • नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में बच्चों की हुई मौत मामला
  • (सीईओ) पद पर लहु माली की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में बच्चों की हुई मौत की घटना के बाद अब महाराष्ट्र चिकित्सा वस्तु खरीदी प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद पर लहु माली की नियुक्ति की है। माली अब तक मुंबई में फीस नियामक प्राधिकरण के सचिव पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को राज्य सरकार ने दो आईएएस अफसरों का तबादला किया है। राज्य के गृह विभाग की प्रधान सचिव (अपील व सुरक्षा) पद पर राधिका रस्तोगी को नियुक्त किया गया है। राधिका फिलहाल पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव पद पर कार्यरत थीं। राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों को दवाई खरीदने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के पास है। लेकिन अभी तक महाराष्ट्र चिकित्सा वस्तु खरीदी प्राधिकरण में अफसरों की नियुक्ति नहीं हुई थी। नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत की घटना के बाद दवाई की कमी का मामला सामने आया था। इसके मद्देनजर बीते दिनों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र चिकित्सा वस्तु खरीदी प्राधिकरण में अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश दिए थे।


Created On :   11 Oct 2023 12:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story