कैप्टिव मार्केट योजना: राज्य के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगी साड़ी

राज्य के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगी साड़ी
  • सरकारी राशन दुकानों में हर साल एक बार मिल सकेगा लाभ
  • सरकार ने वस्त्रोद्योग विभाग को कैप्टिव मार्केट योजना लागू करने दी मंजूरी
  • राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगी साड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड धारक प्रत्येक परिवार को हर साल एक साड़ी मुक्त में देने के लिए कैप्टिव मार्केट योजना शुरू करने के लिए मंजूरी दी है। राज्य में लगभग 24 लाख 58 हजार 747 अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को यह लाभ मिलने की उम्मीद है। राज्य की सरकारी राशन दुकानों पर लाभार्थियों को साड़ी वितरण किया जाएगा। सरकार की ओर से निश्चित किए गए त्यौहार के मौके पर अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार को प्रति वर्ष एक साड़ी मुफ्त में दी जाएगी। यह योजना साल 2023 से 2028 तक पांच सालों के लिए लागू की जाएगी। शुक्रवार को प्रदेश के वस्त्रोद्योग विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे (पीले राशन कार्ड) जीवनयापन करने वाले परिवारों को अंत्योदय खाद्य योजना परिवार समूह में शामिल किया गया है। इसके मद्देनजर राज्य के वस्त्रोद्योग विभाग के माध्यम से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों परिवारों को हर साल एक साड़ी मुफ्त में देने के लिए किया गया है।

इससे अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवार योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना के लिए महाराष्ट्र राज्य पावरलूम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। राज्य पावरलूम्स कॉर्पोरेशन और सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) अंतर्गत पंजीकृत समूहों द्वारा साड़ी का उत्पादन करना होगा। सरकार इस योजना के लिए साड़ी के उत्पादन, परिवहन और भंडारण आदि पर आने वाले खर्च का वहन राज्य पावरलूम्स कॉर्पोरेशन को करेगी। इस कॉर्पोरेशन पर ही साड़ी की गुणवत्ता सुनिश्चित करनी की जिम्मेदारी होगी।



Created On :   10 Nov 2023 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story