सियासत: अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा रद्द, संभाजीनगर में किसानों से मुलाकात करेंगे आदित्य ठाकरे

अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा रद्द, संभाजीनगर में किसानों से मुलाकात करेंगे आदित्य ठाकरे
  • मराठवाड़ा मुक्ती संग्राम में शामिल होने वाले थे अमित शाह
  • संभाजीनगर में किसानों से मुलाकात करेंगे आदित्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार (16 सितंबर) का महाराष्ट्र दौरा रद्द हो गया है। खबर है कि अमित शाह अब 17 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले मराठवाडा मुक्ती संग्राम कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी उपस्थित रहेंगे।

इससे पहले गृहमंत्री 16 सितंबर को छत्रपति संभाजीनगर में मराठवाडा मुक्ती संग्राम मंट शामिल होने वाले थे। इस कार्यक्रम के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की थी। ऐसे में शाह के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के चलते उन्हें मायूसी हाथ लगी है। राज्य सरकार 15 से 17 सितंबर तक मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों में मुक्ती संग्राम का उत्सव आयोजित कर रही है।

आदित्य ठाकरे संभाजीनगर में किसानों से मुलाकात करेंगे

शिवसेना (उद्धव) विधायक एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे एक दिन के संभाजीनगर के दौरे पर शुक्रवार को जाएंगे। उद्धव गुट के एक नेता ने बताया कि आदित्य ठाकरे इस दौरे पर संभाजीनगर के गांवों में जाकर उन किसानों से मुलाकात करेंगे जिनकी फसलें बारिश नहीं होने के चलते बर्बाद हो गई थीं। आदित्य ठाकरे का मराठवाड़ा का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने अहमदनगर के किसानों से उनकी समस्याओं को सुना था और सरकार पर किसानों की अवहेलना करने का आरोप लगाया था।

Created On :   14 Sept 2023 2:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story