- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मीरा बोरवणकर के खुलासे पर अजित पवार...
किताब खुलासा: मीरा बोरवणकर के खुलासे पर अजित पवार की सफाई, गृह विभाग ने लिया था फैसला
- न फैसला लिया और न कहीं हस्ताक्षर किए
- गृह विभाग ने लिया था फैसला
- अजित पवार की सफाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व आईपीएस अधिकारी मीरा बोरवणकर द्वारा अजित पवार को लेकर किए गए खुलासे पर अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सफाई दी है। अजित ने मंगलवार को मंत्रालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पुणे की येरवडा की इस 3 एकड़ की जगह को लेकर राज्य सरकार के गृह विभाग में फैसला लिया था। ऐसे में मेरा इससे कोई संबंध नहीं है। हालांकि अजित पवार ने मीरा बोरवणकर के साथ हुई बैठक के बारे में कहा कि पालक मंत्री होने के नाते उन्होंने बोरवणकर के साथ बैठक की थी।
अजित पवार ने कहा कि कुछ अधिकारी रिटायर होने के बाद किताब लिखते हैं। उन्हें लगता है कि सस्ती पब्लिसिटी के लिए कुछ लोग इस तरह के विवादास्पद मामलों को किताब में जगह देते हैं। अजित ने कहा कि 21 फरवरी 2008 को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया था जिसमें पुणे के येरवडा में पुलिस विभाग की तीन एकड़ की जगह पर पुलिस विभाग के दफ्तर और पुलिस वालों के घरों के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था। इसके लिए 6 सदस्य समिति भी बनाई गई थी जिसने उस जगह पर निर्माण को मंजूरी दी थी और साल 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने इस जगह का पुनर्विकास करने का फैसला भी किया था। उन्होंने कहा कि एक निजी कंपनी ने सरकार के साथ करार भी किया था लेकिन तत्कालीन पुणे पुलिस कमिश्नर मीरा बोरवणकर ने कंपनी को निर्माण करने की मंजूरी नहीं दी थी। जिसके बाद यह मामला अदालत में चला गया था।
अजित पवार ने कहा कि तीन एकड़ की इस जगह को निजी बिल्डर को देने के लिए उन्होंने न तो किसी बैठक में हिस्सा लिया था और न ही किसी कागजात पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि है ये पूरा मामला तत्कालीन गृहमंत्री दिवंगत आर आर पाटिल की देखरेख में हुआ था। उन्होंने कहा कि अभी भी यह जगह गृह विभाग के पास ही है। ऐसे में जांच की मांग करने वालों को सोचना चाहिए की जांच किस बात की होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों तक वह पुणे के पालकमंत्री रह चुके हैं इसलिए अधिकारियों से बैठक करना उनके दायरे में आता है। अजित ने साफ किया कि इस जगह की कीमत 3 करोड रुपए थी लेकिन सरकार को 15 करोड़ का फायदा मिलने वाला था।
भाजपा अजित पवार का महत्त्व कम कर रही - रोहित पवार
राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार ने अजित पवार का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर अजित पवार का महत्व काम करने का प्रयास कर रही है। रोहित ने कहा कि भाजपा के लोग इस मामले को ज्यादा तूल देना चाहते हैं। ये भाजपा स्पोंसर्ड कार्यक्रम है।
Created On :   17 Oct 2023 9:03 PM IST