सूत्र: बारामती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, वर्तमान विधायकों को मिलेगा टिकट

बारामती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, वर्तमान विधायकों को मिलेगा टिकट
  • अजित गुट के ज्यादातर वर्तमान विधायकों को मिलेगा टिकट
  • सूत्रों के हवाले से खबर
  • अजित के ज्यादातर वर्तमान विधायकों को मिलेगा टिकट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा (अजित) अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारामती से चुनाव नहीं लड़ने की चर्चाओं पर विराम लग सकता है। पार्टी के शीर्ष नेताओं से हुई चर्चा के बाद अजित ने विधानसभा चुनावों में बारामती से लड़ने को तैयार हो गए हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकृत घोषणा होना बाकी है। दरअसल, पार्टी ने ऐसा इसलिए किया है जिससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक सही संदेश जाए। इस मुद्दे पर अजित गुट के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल पहले ही कह चुके हैं कि अजित पवार हमारे कप्तान हैं और वह बारामती से ही चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल बारामती से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर खुद अजित ने बड़ी बात कही थी। बारामती में एक कार्यक्रम में अजित ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कहा था कि बारामती को अब एक नया विधायक मिलना चाहिए। ताकि यहां के लोगों को मुझमें और नए विधायक में अंतर करने का मौका मिल सके। अजित पवार के इस बयान के बाद बहस शुरू हो गई थी कि क्या अजित पवार आगामी विधानसभा चुनाव में बारामती से चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। हालांकि अब खबर सामने आई है कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की सलाह के बाद अजित पवार बारामती से ही चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

अजित की क्या दलील थी?

अजित ने कहा था कि मैंने बारामती का व्यापक विकास किया है और राज्य में सबसे ज्यादा फंड भी बारामती को दिया। लेकिन जब मैं कभी यह सोचता हूं कि इतना काम करने के बाद भी बारामती के लोगों ने लोकसभा चुनाव में अलग निर्णय लिया, तो फिर मैं यह सोचने पर मजबूर हूं कि बारामती के लोगों को अब मेरे अलावा कोई और विधायक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि वैसे भी मैं 33-34 साल राजनीति कर चुका हूं और अपने राजनीतिक करियर से संतुष्ट हूं।

अजित के ज्यादातर वर्तमान विधायकों को मिलेगा टिकट

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राकांपा (अजित) के ज्यादातर वर्तमान विधायकों को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। इक्का-दुक्का विधायकों को छोड़कर अजित ने अपना साथ देने वाले सभी विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

Created On :   13 Sept 2024 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story