- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार राज्य की अर्थव्यवस्था को...
कार्य योजना: अजित पवार राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने के काम में जुटे
- मंत्रालय में 4 विभागों के साथ की बैठक, बनाया खाका
- अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने की मोदी की योजना
- तक पहुंचाने के लिए जो महत्वाकांक्षी योजना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2028 तक देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए जो महत्वाकांक्षी योजना बनाई है, उसमें महाराष्ट्र एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने की कार्य योजना पर तैयारी कर रहा है। इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने मंगलवार को चार विभागों की वार्षिक बैठक में योजनाओं की समीक्षा की। अजित ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर योगदान की प्राप्ति के लिए राज्य के उद्योग और श्रम विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। बैठक में उद्योग मंत्री उदय सामंत, श्रम मंत्री सुरेश खाड़े और प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय ब्रिजेश सिंह भी मौजूद रहे।
सह्याद्री अतिथि गृह में अजित ने उद्योग, श्रम, सामाजिक न्याय और सूचना एवं जनसंपर्क के चार विभागों की बैठक में जोर देकर कहा है कि चारों ही विभागों को अगले 4 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने नए उद्योगों की स्थापना सहित मौजूद उद्योगों के विस्तार के लिए सभी लाइसेंस भी न्यूनतम समय में जारी करने के आदेश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक रियायत और प्रोत्साहन देने पर भी जोर देने को कहा गया है।
अजित ने कहा कि ऐसी योजनाओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत है, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार मिले एवं नागरिकों को सीधा लाभ हो। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि कैसे हो और राज्य के राजस्व में कैसे इजाफा हो, इसको लेकर राज्य में होने वाले निवेशों को समय पर पूरा करने को लेकर पूरा खाका बनाने को भी कहा है। बैठक में उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की बात कही है।
Created On :   24 Jan 2024 10:24 PM IST