- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दावोस में पहले दिन 70 हजार करोड़...
स्विट्जरलैंड: दावोस में पहले दिन 70 हजार करोड़ रुपए के करार, महाराष्ट्र में रोजगार अवसर बढ़ेंगे
- महाराष्ट्र में आ रहे रोजगार के नए अवसर
- पहले दिन 70 हजार करोड़ रुपए के करार
- विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान अयोध्या पर भी नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में हिस्सा लेने गए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले दिन ही विभिन्न कंपनियों के साथ 70 हजार करोड़ रुपए के करार किए हैं। इस मौके पर उद्योग मंत्री उदय सामंत भी मौजूद रहे। ग्रीन हाइड्रोजन प्रकल्प के लिए आयनॉक्स एयर प्रोडक्शन के साथ 25 हजार करोड़ रुपए जबकि जिंदल समूह के साथ 41 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लिए समझौते किए गए। राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए अमेरिका की प्रेडिक्शन कंपनी के साथ 4 हजार करोड़ रुपए का करार हुआ है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इन निवेश समझौतों से महाराष्ट्र में रोजगार अवसर बढ़ेंगे।
इसके अलावा विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान अयोध्या पर भी नजर है। कई वैश्विक व्यापारिक नेता भारतीय प्रतिनिधिमंडल से उत्तर प्रदेश में अयोध्या को एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने से उत्पन्न व्यापार और बुनियादी ढांचे के अवसरों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, जिनमें सरकारी और निजी क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं। अनुयायी आगामी सोमवार को अभिषेक दिवस का आयोजन कर रहे हैं। राम भजन आयोजित करने और दीये जलाने की योजना हैं।
डब्लूईएफ की वार्षिक बैठक 2024 से इतर पीटीआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वह भक्तों के एक समूह से मिलीं, जिन्होंने उनसे पूछा कि क्या वे 24 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक समारोह भी मना सकते हैं। उन्होंने कहा, "यहां कुछ राम भक्तों ने मुझसे एक संदेश रिकॉर्ड करने के लिए कहा, जिसमें यहां के समुदाय से राम भजन करने और 22 जनवरी को यहां दीये जलाने का अनुरोध किया गया।"
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई नेताओं का 22 जनवरी को अयोध्या में समारोह में उपस्थित रहने का कार्यक्रम है, जिसमें 8,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देशभर के लोगों से इस दिन को अपने-अपने स्थानों पर दिवाली की तरह मनाने का आग्रह किया है।
Created On :   17 Jan 2024 7:41 PM IST