सेशन कोर्ट: मालवणी शराब कांड के 8 साल बाद सेशन कोर्ट में फैसला जल्द

मालवणी शराब कांड के 8 साल बाद सेशन कोर्ट में फैसला जल्द
  • 14 आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा देने की मांग
  • मंगलवार तक के लिए सुनवाई टली
  • जहरीली शराब पीने से 106 लोगों की हुई थी मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सेशन कोर्ट मलाड (प.) के मालवणी में 8 साल बाद जहरीली शराब कांड में जल्द फैसला सुना सकता है। सुनवाई के दौरान विशेष सरकारी वकील प्रदीप घरत ने 14 आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। सोमवार को अदालत में आरोपियों से वकील पेश नहीं हो सके। इसलिए मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए टल गई।

सेशन कोर्ट मंगलवार को आरोपियों की ओर से सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख सकता है। मालवणी में 2015 में जहरीली शराब पीने से 106 लोगों की मौत हो गई थी। इस वारदात के बाद मलवानी पुलिस स्टेशन के 8 पुलिसकर्मियों और आबकारी विभाग के चार अधिकारियों को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया था. मालवणी पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर की थी। पुलिस ने जहरीली शराब अड्डे के प्रमुख राजू लंगड़ा समेत 14 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने सेशन कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

यह देखा गया कि बीच की अवधि के दौरान मामला रुका हुआ था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट को मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सरकारी वकील प्रदीप घरत ने दलीलें पूरी कर लिया है। मंगलवार को न्यायाधीश स्वप्निल तवशीकर के समक्ष आरोपियों की ओर से दलीलें रखी जाएंगी।

Created On :   1 Jan 2024 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story