- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीबीआई लुकआउट सर्कुलर के खिलाफ...
सुशांत राजपूत मौत मामला: सीबीआई लुकआउट सर्कुलर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती
- बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला
- सीबीआई लुकआउट सर्कुलर के खिलाफ पहुंची अदालत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति ए.एस.गडकरी और न्यायमूर्ति श्याम छगनलाल चांडक की खंडपीठ के समक्ष रिया चक्रवर्ती की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में चक्रवर्ती ने सीबीआई लुकआउट सर्कुलर को रद्द करने की मांग की है।
वह सीबीआई की लुकआउट सर्कुलर की वजह से विदेश यात्रा नहीं जा पा रही है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने और लुकआउट सर्कुलर जारी किए हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज तक उसमें कोई प्रगति नहीं हुई है। वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत को बताया कि सीबीआई ने चक्रवर्ती को कभी कोई समन जारी नहीं किया। यहां तक कि आरोप पत्र भी दाखिल नहीं किया गया है।
सीबीआई की ओर से पेश वकील श्रीराम शिरसाट ने कहा कि एजेंसी ने याचिका के जवाब में अपना हलफनामा दायर किया है। इस पर खंडपीठ ने जानना चाहा कि क्या चक्रवर्ती ने पहले विदेश यात्रा की थी। वकील चंद्रचूड़ ने कहा कि ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद चक्रवर्ती को विशेष एनडीपीएस अदालत से विदेश यात्रा की अनुमति मिल गई थी, लेकिन सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर के कारण वह विदेश नहीं जा सकी। खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को रखी है।
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा के एक अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनके पिता और रिश्तेदारों पर अभिनेता रिया चक्रवर्ती आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है।
Created On :   15 Dec 2023 8:58 PM IST